बिना पैसे YouTube पर देखें ऐड-फ्री वीडियो

YouTube पर वीडियो के साथ ADS भी  देखने को मिलते हैं. इससे वीडियो देखने का मजा खराब हो जाता है. 

लेकिन आप पैसे देकर ऐड-फ्री वीडियो का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, आप फ्री में भी इसका एड-फ्री वीडियो देख सकते हैं. 

इसके लिए आपको वेब ब्राउजर पर एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा. 

Adblock For YouTube एक्सटेंशन की मदद से आप यूट्यूब पर दिखने वाले ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं. 

ये एक्सटेंशन क्रोम के अलावा Edge और दूसरे ब्राउजर पर भी काम करता है. इस तरीके से आप YouTube पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस हालिस कर सकते हैं. 

वहीं आप स्मार्टफोन पर भी YouTube Ads को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आप Google Play Store से Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser डाउनलोड कर सकते हैं. 

आप चाहे तो Brave Browser का भी इस्तेमाल ऐड-फ्री वीडियो देखने के लिए कर सकते हैं. 

Brave Browser  पर आपको केवल ऐड-ब्लॉक करने की सेटिंग को ऑन करना होगा. 

इससे आप यूट्यूब पर बिना पैसे खर्च किए ऐड-फ्री वीडियो देख सकते हैं.