YouTube Ads देखो या फिर पैसे दो!

इन यूजर्स को सिर्फ 3 वीडियो देखने दे रही कंपनी

30 June 2023

Aajtak.in

YouTube Ads बहुत ज्यादा इरिटेटिंग होते हैं. खासकर अपनी टाइमिंग को लेकर. हाल फिलहाल में वीडियो पर ऐड्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है और आप इसे Skip भी नहीं कर सकते हैं.

YouTube Ads से हैं परेशान

कई बार 4 सेकेंड के बाद वीडियो स्किप करने का ऑप्शन आता है, लेकिन बहुत बार ऐसा नहीं होता है. इस स्थिति में कई यूजर्स YouTube Ads Blocker यूज करते हैं. 

नहीं मिलता है Skip का ऑप्शन

मगर अब ऐसा नहीं हो सकेगा. कुछ वक्त पहले ही रिपोर्ट्स आईं थी कि YouTube ऐसे Ads Blocker को रिस्ट्रिक्ट करने पर काम कर रहा है. 

YouTube की नई चाल 

कंपनी ने अब ऐसा करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी YouTube adblocker यूज करने वाले यूजर्स को ऐसा करने से रोक रही है. 

नहीं देख पाएंगे वीडियो

हाल में एक Reddit यूजर ने इस बारे में जानकारी साझा की है. यूजर ने बताया कि YouTube ऐड ब्लॉकर यूज करने पर उन्हें वीडियो देखने से रोक रहा है. 

Reddit यूजर ने शेयर की डिटेल्स 

अपनी पोस्ट में यूजर ने एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें एक पॉप-अप मैसेज दिख रहा है. ये मैसेज YouTube Adblocker यूज करने वाले यूजर्स को भेज रहा है. 

कंपनी भेज रही मैसेज 

इस नोटिफिकेशन में YouTube यूजर्स को Ad Blocker को बंद करने के लिए कह रहा है. अगर यूजर इसे रिमूव नहीं करते हैं, तो कंपनी उन्हें 3 से ज्यादा वीडियो नहीं देखने देगी. 

सिर्फ 3 वीडियो ही देख पाएंगे 

इतना ही नहीं अगर यूजर्स को ऐड फ्री एक्सपीरियंस चाहिए, तो उन्हें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. यानी Ad Blocker यूज करने पर आप सिर्फ तीन वीडियो ही देख सकेंगे. 

लेना होगा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 

इस नोटिफिकेशन में कंपनी Ads के महत्व को भी बता रही है. क्योंकि YouTube दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स के लिए फ्री वीडियो प्रोवाइड करता है. कंपनी ऐड फ्री एक्सपीरियंस के प्रीमियम खरीदने के लिए भी कह रही है.

क्या है कंपनी का कहना?