2nd January 2023 By: Aaj Tak Tech

YouTube पर दिखा एक घंटा लंबा ऐड

YouTube पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर आप फ्री में लाखों वीडियो देख सकते हैं. 

हालांकि, कंपनी वीडियो के साथ Ads भी दिखाती है. ऐसे में यूजर को ऐड-फ्री एक्सपीरिएंस के लिए YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना होता है.

कंपनी के कई ऐड्स फॉर्मेट होते हैं. लेकिन, कंपनी अब यूजर को सवा घंटे तक का ऐड वीडियो दिखा रही है. 

इसके बारे में एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया था. ट्वीट में उसने यूट्यूब के ऐड का स्क्रीनशॉट दिखाया है. 

इसमें 1 घंटे और 15 मिनट का ऐड दिख रहा है. इस पर YouTube ने जवाब भी दिया.

कंपनी ने ट्वीट के रिप्लाई में कहा कि अभी ऐड लेंथ पर कोई लिमिट नहीं है. 

आप लंबे ऐड वीडियो को स्किप कर सकते हैं. लेकिन, अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो हमें जानकारी दें. 

नॉन-स्किपेबल ऐड के लिए मैक्सिमम समय 15-20 सेकंड्स हो सकता है. 

यानी कंपनी ने साफ कर दिया कि यूट्यूब पर ऐड लेंथ को लेकर कोई लिमिट नहीं है.