हम अपने खाने-पीने में हाइजीन का कितना ख्याल रखते हैं, लेकिन क्या अपने स्मार्टफोन को लेकर भी आप ऐसा ही सोचते हैं?
Pic Credit: urf7i/instagramलगभग हर जगह हम अपना फोन अपने साथ ले जाते हैं. खाने की टेबल पर भी लोग अपने फोन को यूज करते रहते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramक्या हो अगर आपको पता चले कि आपका फोन बैक्टीरिया का घर है. इस पर बैक्टीरिया का भंडार है. बल्कि ये एक ब्रीडिंग ग्राउंड है.
Pic Credit: urf7i/instagramएक्सपर्ट्स तो इसे बैक्टीरिया ब्रीडिंग ग्राउंड मानते ही हैं. एरिजोना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इस पर अच्छी खास स्टडी की है.
Pic Credit: urf7i/instagramरिसर्चर्स की मानें तो किसी यूजर का स्मार्टफोन एक टॉयलेट सीट के मुकाबले 10 गुना ज्यादा गंदा हो सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramएक अन्य स्टडी की मानें तो हाई-स्कूल में पढ़ने वाले किसी बच्चे के फोन पर औसत 17 हजार बैक्टीरिया जीन हो सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramअब जब भी आप अपने स्मार्टफोन को खाने की टेबल पर यूज करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि ये कितना गंदा हो सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramमार्केट में इसे साफ रखने के लिए कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. खासकर UV लाइट्स वाले बैक्टीरिया रिमूवर्स.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके अलावा आप अपने फोन को सैनेटाइज करके भी क्लीन कर सकते हैं. हालांकि, फोन को धोकर खराब ना करें.
Pic Credit: urf7i/instagram