25 Jan, 2023 By: Aajtak

टॉयलेट सीट से भी गंदा है आपका फोन! 17 हजार बैक्टीरिया का है ठीकाना

स्मार्टफोन और हाइजीन...!

हम अपने खाने-पीने में हाइजीन का कितना ख्याल रखते हैं, लेकिन क्या अपने स्मार्टफोन को लेकर भी आप ऐसा ही सोचते हैं? 

Pic Credit: urf7i/instagram

कहां-कहां फोन करते हैं यूज?

लगभग हर जगह हम अपना फोन अपने साथ ले जाते हैं. खाने की टेबल पर भी लोग अपने फोन को यूज करते रहते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

बैक्टीरिया का घर तो नहीं फोन? 

क्या हो अगर आपको पता चले कि आपका फोन बैक्टीरिया का घर है. इस पर बैक्टीरिया का भंडार है. बल्कि ये एक ब्रीडिंग ग्राउंड है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स? 

एक्सपर्ट्स तो इसे बैक्टीरिया ब्रीडिंग ग्राउंड मानते ही हैं. एरिजोना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इस पर अच्छी खास स्टडी की है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा गंदा

रिसर्चर्स की मानें तो किसी यूजर का स्मार्टफोन एक टॉयलेट सीट के मुकाबले 10 गुना ज्यादा गंदा हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

17 हजार बैक्टीरिया होते हैं

एक अन्य स्टडी की मानें तो हाई-स्कूल में पढ़ने वाले किसी बच्चे के फोन पर औसत 17 हजार बैक्टीरिया जीन हो सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

याद रखें फोन की ये हालत 

अब जब भी आप अपने स्मार्टफोन को खाने की टेबल पर यूज करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि ये कितना गंदा हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या कर सकते हैं आप

मार्केट में इसे साफ रखने के लिए कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. खासकर UV लाइट्स वाले बैक्टीरिया रिमूवर्स. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये गलती ना करें

इसके अलावा आप अपने फोन को सैनेटाइज करके भी क्लीन कर सकते हैं. हालांकि, फोन को धोकर खराब ना करें.

Pic Credit: urf7i/instagram