कहीं दूसरों के इशारों पर तो काम नहीं कर रहा है आपका फोन! 

ऐसे लगाएं लगाम 

Aajtak.in

स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज तक सीमित नहीं है. अब मोबाइल में जरूरी डॉक्यूमेंट से लेकर मनी ट्रांसफर तक का फीचर मौजूद है. इसलिए इस पर हैकर्स की पैनी नजर रहती है. 

हैकर्स की है पैनी नजर 

स्मार्टफोन कई एडवांस फीचर्स लैस होता है, जिसमें फोटो, वीडियो और मनी ट्रांसफर से लेकर ढेरों फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं, मोबाइल को दूर बैठकर भी रिमोटली एक्सेस भी किया जा सकता है. 

स्मार्टफोन में हैं कई फीचर 

स्मार्टफोन के इन फीचर का फायदा हैकर्स भी उठा सकते हैं. इसके बाद भोले-भाले लोगों का बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं.

हैकर्स भी उठाते सकते हैं फायदा 

यूजर्स को अपने स्मार्टफोन की सेफ्टी के लिए एक सिंपल सा काम करना होगा. इसके लिए कोई रुपये खर्च नहीं होंगे और न किसी सर्विस सेंटर पर जाना होगा.

कैसे रखें सेफ

मोबाइल को हैक होने से बचाने के लिए एक सिंपल सा काम करना होगा. इसके लिए मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी के अंदर प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर जाना होगा. 

ये है सिंपल प्रोसेस 

यहां सभी ऐप्स की परमिशन कैटेगरी-वाइस देख सकते हैं. अगर कोई ऐप गैर जरूरी परमिशन को एक्सेस कर रहा है तो उसको रोक सकते हैं. 

ऐप्स परमिशन करें चेक

ऐप को इंस्टॉल करने के दौरान वह कई बार गैर जरूरी परमिशन का एक्सेस मांग लेता है. इसलिए हम सलाह देते हैं कि एक टाइम ड्यूरेशन के बाद ऐप परमिशन का रिव्यू करते रहें. 

ऐप इंस्टॉलेशन में गलती 

कई बार ऐप जरूरत से ज्यादा फीचर्स का एक्सेस ले लेते हैं. उदाहरण के रूप में समझें तो आमतौर पर कैलेंडर ऐप को कॉन्टैक्ट,लोकेशन और SMS रीड करने की परमिशन की कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए. 

क्या है गैर जरूरी परमिशन 

स्मार्टफोन के किसी ऐप्स को लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है और वह मोबाइल के ढेरों फीचर्स का एक्सेस कर रहा तो हम सलाह देते हैं कि उसे डिलेट कर दें. 

संदेह होने पर तुरंत डिलीट करें