By: Aajtak.in
क्या आपका AC स्लो कूलिंग कर रहा है? या फिर गर्म हवा फेंक रहा है, तो आपको इसे रिपेयर करा लेना चाहिए.
अगर आपका AC सामान्य से ज्यादा शोर कर रहा है, तो निश्चित रूप से इसमें कोई गड़बड़ी आ गई है. ऐसे में आपको इसे रिपेयर करा लेना चाहिए.
अगर आपके AC से पानी टपक रहा है, तो आपको इसे सीरियस लेना चाहिए. तुरंत ही इसे ठीक करना लेना चाहिए, वरना नुकसान बड़ा भी हो सकता है.
AC यूज करने पर बिजली का बिल ज्यादा आता है, लेकिन अगर आपका बिल काफी सामान्य से भी ज्यादा आ रहा है, तो इसे रिपेयर की जरूरत है.
AC स्टार्ट होने पर बदबू आती है, तो भी आपको इसे रिपेयर कराना चाहिए.
अगर आपके AC के साथ ह्यूमिडिटी की दिक्कत है, तो इसका मतलब है कि इसमें कोई खराबी है. ऐसे में आपको इसे रिपेयर कराना होगा.
अगर आपके AC के लिए सेटिंग में बदलाव का कोई फायदा नहीं है, तो इसे रिपेयर करा लेना चाहिए. क्योंकि इसका सीधा असर बिजली बिल और दूसरे फैक्टर पर पड़ेगा.
AC के पुराने होने के साथ ही फिल्टर काम करना बंद कर देता है. ऐसे में आप फिल्टर रिप्लेस करा सकते हैं.
अगर आपके AC में ये सभी साइन्स दिख रहे हैं, तो आपको इसे तुरंत ही ठीक करा लेना चाहिए. क्योंकि इसका सीधा असर बिजली बिल पर पड़ेगा.
AC tips, ac tips and tricks, ac tips to reduce electricity bill, air conditioning tips, air conditioner tips for summer, air conditioning tips to save energy, ac repairing, ac repair near me, ac repair service