6 Nov 2024
Credit: YT @Andreajeanco
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे, जिनमें वॉशिंग मशीन के अंदर रोल करके सिल्वर फॉइल को डाला जा रहा है.
Credit: YT @Andreajeanco
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इन तरीके से कपड़े धोने के बाद, वे न केवल पूरी तरह से साफ हो जा रहे हैं, बल्कि उनपर कोई सिलवट भी नहीं आ रही है.
Credit: YT @Andreajeanco
इस ट्रिक में एल्यूमिनियम फॉइल को टेनिस बॉल के आकार में गोल कर लिया जाता है. इसके बाद कपड़े वॉशिंग मशीन में डालने के साथ ही उन बॉल को भी मशीन में डाल देते हैं.
क्या आप जानते हैं कि एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल से तैयार किए गए ये बॉल आपकी वॉशिंग मशीन और कपड़ो को भी फाड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल से तैयार किए गए बॉल आपकी मशीन के ड्रम को डैमेज कर सकते हैं, जिनमें आपके कपडे़ फंसकर फट सकते हैं.
एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल के बॉल अगर खुल जाते हैं और उनके नुकीले शेप बाहर आ जाते हैं, वे आपके कपड़े फाड़ सकते हैं.
कुछ एल्यूमिनियम फॉयल के अंदर ऑयल भी मौजूद होता है. ये ऑयल आपके कपड़ों में लगकर उनको खराब भी कर सकता है.
एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल के बॉल के टुकड़े अगर वॉशिंग मशीन के ड्रेनेज पाइप में चले जाते हैं, तो उसको ब्लॉक भी कर सकते हैं. ऐसे में आपको मोटा खर्चा आ सकता है.
इन एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल की वजह से मोटर का मैकेनिज्म खराब हो जाता है, तो इसे ठीक कराने में आपको कई हजार रुपये के खर्च का सामना करना पड़ सकता है.