Adding Aluminum Foil to Your Dryer tinfoil hack a e1642025061306 FT

क्या आप भी वॉशिंग मशीन में डाल रहे हैं सिल्वर फॉइल के टुकड़े?, जान लें 5 नुकसान 

AT SVG latest 1

6 Nov 2024

Credit: YT @Andreajeanco

msemail jd tin foil3jpg JS625085583 1

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे, जिनमें वॉशिंग मशीन के अंदर रोल करके सिल्वर फॉइल को डाला जा रहा है.

वॉशिंग मशीन में डाल रहे फॉइल 

Credit: YT @Andreajeanco

Adding Aluminum Foil to Your Dryer PHOTO 3 JPG

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इन तरीके से कपड़े धोने के बाद, वे न केवल पूरी तरह से साफ हो जा रहे हैं, बल्कि उनपर कोई सिलवट भी नहीं आ रही है.   

वीडियो में किया दावा  

Credit: YT @Andreajeanco

cropped Washing machine Xiaomi

इस ट्रिक में एल्यूमिनियम फॉइल को टेनिस बॉल के आकार में गोल कर लिया जाता है. इसके बाद कपड़े वॉशिंग मशीन में डालने के साथ ही उन बॉल को भी मशीन में डाल देते हैं. 

क्या है इस ट्रिक में ? 

क्या आप जानते हैं कि एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल से तैयार किए गए ये बॉल आपकी वॉशिंग मशीन और कपड़ो को भी फाड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे? 

सिल्वर फॉइल के नुकसान 

Washing Machine

एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल से तैयार किए गए बॉल आपकी मशीन के ड्रम को डैमेज कर सकते हैं, जिनमें आपके कपडे़ फंसकर फट सकते हैं. 

मशीन कर देंगे खराब

Washing Machine

एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल के बॉल अगर खुल जाते हैं और उनके नुकीले शेप बाहर आ जाते हैं, वे आपके कपड़े फाड़ सकते हैं. 

फाड़ सकते हैं कपड़े?

Washing Machine

कुछ एल्यूमिनियम फॉयल के अंदर ऑयल भी मौजूद होता है. ये ऑयल आपके कपड़ों में लगकर उनको खराब भी कर सकता है. 

ऑयल के निशान 

cropped washing machine clothes 6

एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल के बॉल के टुकड़े अगर वॉशिंग मशीन के ड्रेनेज पाइप में चले जाते हैं, तो उसको ब्लॉक भी कर सकते हैं. ऐसे में आपको मोटा खर्चा आ सकता है. 

ड्रेनेज हो सकता है खराब 

washing machine 4

इन एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल की वजह से मोटर का मैकेनिज्म खराब हो जाता है, तो इसे ठीक कराने में आपको कई हजार रुपये के खर्च का सामना करना पड़ सकता है. 

कई हजार का नुकसान