इस टीवी को मिनिमम बेजल्स के साथ उतारा गया है
Mi TV 4A 40 Horizon Edition की कीमत भारत में 23,999 रुपये रखी गई है
ये टीवी एंड्रॉयड TV 9.0 बेस्ड PatchWall के एन्हांस्ड वर्जन पर चलता है.
इस TV में 10W के दो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. ऐसे में इसका टोटल ऑडियो आउटपुट 20W का है.
इसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल्स के साथ 40-इंच फुल-HD (1,920x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.
इस TV में 8GB eMMC स्टोरेज, 1GB DDR रैम और Mali-450 GPU के साथ क्वॉड-कोर Amlogic Cortex-A53 CPU मौजूद है.
इसमें शाओमी की अपनी Vivid Picture Engine (VPE) टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
इसमें Mi Quick Wake का भी फीचर है. इससे 5 सेकंड से भी कम में टीवी ऑन हो जाता है.