Xiaomi यूजर्स का आरोप,

कंपनी इंस्टॉल कर रही है Mintnav ब्राउजर हाईजैकर

05 Sep 2023

Aajtak.in

Xiaomi पर यूजर्स ने फोन में मैलवेयर इंस्टॉल करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी यूजर्स के फोन पर जबरदस्ती एक ब्राउजर हाईजैकर इंस्टॉल कर रही है. 

मैलवेयर इंस्टॉल कर रही Xiaomi

कुछ यूजर्स ने इस ब्राउजर हाईजैकर मैलवेयर को स्पॉट किया है, जिसका नाम Mintnav है. यूजर्स को ये मैलवेयर क्रोम या दूसरे ब्राउजर को ओपन करने पर दिख रहा है.

Mintnav आ रहा नजर 

इस समस्या को Xiaomi यूजर्स ने Reddit पर उठाया था. यूजर ने लिखा कि Google Chrome Home Page अचानक से Mintnav नाम की साइट में बदल गया. 

क्या है यूजर्स का कहना? 

यूजर का आरोप है कि ये वेबसाइट एक स्कैम हो सकती है. हालांकि, उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. Reddit पर ये पोस्ट 6 महीने पुराना था. 

Reddit पर है पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस बारे में शेयर किया है. यूजर्स Ministry of Electronics & IT को टैग भी कर रहे हैं. 

X पर कर रहे शिकायत

यूजर्स का आरोप है कि ब्राउजर हाईजैकर Mintnav को क्रोम और दूसरे ब्राउजर पर शाओमी इंस्टॉल कर रही है. इसकी वजह से जब कोई यूजर गूगल ओपन करता है, तो Mintnav ओपन होता है. 

कैसे हो रहा खेल? 

अगर आप Mintnav को गूगल पर सर्च करेंगे, तो पाएंगे कि ये मैलवेयर ब्राउजर हाईजैकर की कैटेगरी में आता है. इसका कोई सीधा नुकसान नहीं है, बल्कि ये आपकी ब्राउजिंग एक्टिविटी को प्रभावित करता है. 

क्या करता है ये हाईजैकर? 

दरअसल, ये मैलवेयर आपकी ब्राउजर सेटिंग में बदलाव करता है और अनचाहे Ads आपको नजर आएंगे. यानी जब भी आप कुछ सर्च करेंगे, तो आपको बेवजह के ऐड्स नजर आएंगे. 

नजर आएंगे फालतू Ads

हालांकि, इस बारे में शाओमी ने आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा है. वहीं इसकी शिकायत भी कुछ ही यूजर्स ने की है.

Xiaomi ने कुछ नहीं कहा