शाओमी को आप उनके बेहतरीन स्मार्टफोन्स के लिए जानते हैं, लेकिन जल्द ही ये कंपनी अपनी कार लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपनी पहली कार टीज कर दी है.
वैसे तो शाओमी अपनी इलेक्ट्रिक कार पर लंबे वक्त से काम कर रही थी, लेकिन इसकी पहली तस्वीर अब सामने आई है. Xiaomi की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का नाम SU7 है.
कंपनी ने बीजिंग में अपनी EV फैक्ट्री में कार के कंस्ट्रक्शन का ऐलान किया था. इस फैक्टरी में एक साल में 3 लाख कार मैन्युफैक्चर की जा सकती हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो SU7 सीरीज में तीन कार्स हो सकती हैं. इसमें SU7, SU7 Pro और SU7 Max होंगी. इनकी मैन्युफैक्चरिंग Beijing Automotive Group कर रहा है.
अब तक आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, SU7 एक सेडान कार होगी, जो दो-वील ऑप्शन और दो वर्जन में उपलब्ध होगी. इसमें एक में Lidar और दूसरा बिना Lidar के होगा.
इस कार में 220kW की बैटरी दी जा सकती है. ये कार रियर वील ड्राइव फीचर के साथ आएगी. इसके अलावा ऑल वील ड्राइव ऑप्शन के साथ 495kW की बैटरी मिलेगी.
कार के अफोर्डेबल वर्जन में LFP बैटरी मिलेगी,जबकि महंगे वर्जन में कंपनी NMC बैटरी दे सकती है. LFP बैटरी BYD से सोर्स की जाएगी, जबकि NMC बैटरी CATL से.
Xiaomi की कार का वजन अलग-अलग वेरिएंट के लिए अलग-अलग होगा. लोएस्ट वेरिएंट का वजन 1980 Kg हो सकता है, जिसकी टॉप स्पीड 210Km/h होगी.
वहीं टॉप मॉडल का वजन 2205Kg हो सकता है. इसकी टॉप स्पीड 265km/h होगी. इसमें हमें Xiaomi Hyper OS भी देखने को मिलेगा. इसका मास प्रोडक्शन दिसंबर 2023 में शुरू होगा.