Amazon हो या फ्लिपकार्ट आजकल, हर जगह सेल चल रही है. इस सेल के दौरान कई प्रोडक्ट और स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
आज हम आपको Xiaomi Repulic Sale के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक सस्ते मिल रहे हैं.
इस दौरान एक खास डील Redmi A2 पर मिल रही है. इस डील के तहत यह हैंडसेट 5299 रुपये में मिल रहा है.
Redmi A2 को शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड किया है. इस वेबसाइट पर 2 GB + 64 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5299 रुपये है.
Redmi A2 में 6.52 Inch का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 400Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है.
रेडमी के इस फोन में MediaTek Helio G36, 12nm प्रोसेसर का यूज किया है. इसमें 2GB/4GB LPDDR4X रैम का यूज किया है. 32GB/64GB स्टोरेज मिलेगी.
Redmi A2 में 5000 mAh की बैटरी के साथ 10W का स्टैंडर्ड चार्जर मिलेगा. यह हैंडसेट Android 13 Go Edition पर काम करता है.
Redmi A2 के इस फोन में 8MP AI Dual Camera है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
Redmi A2 को कंपनी ने देश का फोन टैगलाइन के साथ पेश किया है. इस हैंडसेट तीन कलर वेरिएंट में आता है.