20 Nov 2024
Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में भारत में Redmi Note 13 Pro+ को लॉन्च किया था. कई दमदार फीचर्स के साथ आने वाले इस हैंडसेट को अब काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.
Redmi Note 13 Pro+ को भारत में जनवरी महीने में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. अब यह हैंडसेट काफी कम कीमत में लिस्टेड है.
Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन Amazon India पर 22,989 रुपये में लिस्टेड है. इस कीमत में 8GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
Redmi के इस हैंडसेट में 6.67 Inch का डिस्प्ले दिया है . यह 3D Curved AMOLED पैनल है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 1800nits पीक ब्राइटनेस मिलती है.
Redmi Note 13 Pro Plus में MediaTek Dimensity 7200-Ultra 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 4nm आर्किटेक्चर के साथ आता है.
Redmi Note 13 Pro Plus में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा है, जो OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है. सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है.
Redmi का यह हैंडसेट Fusion Black, Fusion White और Fusion Purple कलर वेरिएंट में आता है. इसमें बैक पैनल पर वीगन लेदर का इस्तेमाल किया है.
Redmi Note 13 Pro Plus के अंदर 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W HyperCharge Fast-charging मिलता है. इस फोन की बैटरी सिर्फ 20 मिनट में 0-100 परसेंट चार्ज हो जाती है.
Redmi के इस हैंडसेट में दमदार फीचर्स के साथ-साथ अट्रैक्टिव डिजाइन भी देखने को मिलता है. वीगन लेदर इसकी खूबसूरती को और बढ़ाने का काम करता है.