और सस्ता हो गया है Redmi का ये फोन, यहां जानें नई कीमत और फीचर्स 

28 Feb 2024

भारत में Xiaomi ने बीते साल दिसंबर में अपना Redmi 13C बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब इस हैंडसेट की कीमत में कटौती करके इसे और सस्ता कर दिया है. आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं. 

Redmi 13C कब हुआ लॉन्च 

Redmi 13C को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया था, जो 4GB+128GB, 6GB+128GB and 8GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है. 

तीन वेरिएंट में हुआ था लॉन्च 

अब चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर ने 4GB+128GB की कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती कर दी है. आइए इसकी नई कीमत जानते हैं. 

ये वेरिएंट हुआ सस्ता

Xiaomi ने लॉन्चिंग के समय 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी थी और अब 1,000 रुपये के प्राइस कट के बाद यह कीमत 7,999 रुपये हो गई है. 

अब ये है नई कीमत 

Redmi 13C में 6.74 Inch का HD+ डिस्प्ले दिया है , जो 600Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए  Corning Gorilla Glass 3 दिया है.

Redmi 13C के स्पेसिफिकेशन 

Redmi 13C में यूजर्स को Helio G85 चिपसेट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है, जो 12nm architecture पर काम करता है. 

Redmi 13C का प्रोसेसर

Redmi 13C  में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. सेकेंडरी कैमरा 2MP का Macro लेंस है. इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Redmi 13C का कैमरा

Redmi 13C में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Type C USB केबल दिया है. 

Redmi 13C  की बैटरी 

Redmi 13C में स्टोरेज बढ़ाने का लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन में 1TB तक का कार्ड लगा सकते हैं. 

लगा सकते हैं 1TB का कार्ड