07 Feb 2024
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Redmi 12 5G पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. ये फोन डिस्काउंट पर उपलब्ध है.
वैसे तो Amazon पर कोई खास सेल इन दिनों नहीं चल रही है, लेकिन Redmi 12 5G बेहतरीन ऑफर पर मिल रहा है. ये हैंडसेट दमदार फीचर्स के साथ आता है.
Amazon पर Redmi 12 5G का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में लिस्ट है. इस पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है.
डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर ये एक बेहतरीन डील बन जाता है.
Redmi 12 5G को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस 4GB RAM + 128GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है.
इसके 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. वहीं इसके 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है. इस पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
बता दें कि Redmi 12 5G स्मार्टफोन 6.79-inch के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलती है.
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन 50MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.
फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 22.5W की चार्जिंग सपोर्ट करता है.