Xiaomi Pad 6 भारत में लॉन्च, इतने रुपये है कीमत

सेल में मिलेगा डिस्काउंट

13 June 2023

Aajtak.in

Xiaomi ने आखिरकार अपना नया टैबलेट Xiaomi Pad 6 लॉन्च कर दिया है. ये पैड पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Pad 5 का सक्सेसर है. 

नया टैबलेट लॉन्च

शाओमी के नए टैबलेट में कंपनी ने 11-inch का डिस्प्ले दिया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 8GB RAM का ऑप्शन मिलता है. इसमें चार स्पीकर दिए गए हैं.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Xiaomi Pad 6 में Snapdragon 870 प्रोसेसर यूज किया गया है. इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. स्क्रीन Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है.

दमदार प्रोसेसर मिलता है

इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 8,840mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

कैमरा 

टैबलेट में क्वाड स्पीकर सेटअप, 4 माइक्रोफोन, Android 13 और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. ये वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आता है.

क्वाड स्पीकर मिलते हैं

Xiaomi Pad 6 दो कलर ऑप्शन-  Graphite Grey और Mist Blue में लॉन्च हुआ है. इसका बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. 

दो कलर और कॉन्फिग्रेशन 

वहीं इसका टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट 28,999 रुपये में आता है. 

कितनी है कीमत? 

इस टैबलेट को आप Amazon, Mi.com और शाओमी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसकी सेल 21 जून से शुरू होगी. ICICI Bank कार्ड यूज करने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 

सेल में मिलेगा डिस्काउंट

Xiaomi Pad 6 के साथ की-बोर्ड 4,999 रुपये में मिलेगा. वहीं स्मार्ट पेन के लिए यूजर्स को 5,999 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे. इसका केस 1499 रुपये में आएगा. 

एक्सेसरीज प्राइस