Xiaomi के कई प्रोडक्ट्स लॉन्च, Robot Vacuum से Air Purifier तक, देखिए लिस्ट

By: Aajtak.in

शाओमी ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक्सपैंड किया है. कंपनी ने Xiaomi Smart Air Purifier 4 और  Smart Air Purifier 4 Lite लॉन्च किए हैं.

कंपनी की मानें तो नए एयर प्यूरीफायर्स 10 मिनट में 516 स्कॉयर फीट एरिया को क्लीन कर सकता है. वहीं इसका लाइट वर्जन हर मिनट 6000 लीटर क्लीन एयर प्रोडवाइड करता है.

ये प्यूरीफायर्स विजिबल और इनविजिबल पॉल्यूटेंट दोनों को क्लिन कर सकते हैं. इन्हें आप एक रिमोट या फिर Xiaomi Home App के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं.

इन्हें विभिन्न वॉयस असिस्टेंट डिवाइसेस के साथ भी कनेक्ट करके यूज किया जा सकता है. Xiaomi Smart Air Purifier 4 की कीमत 13,999 रुपये है.

बैंक ऑफर के साथ आप इसे 13,249 रुपये में खरीद सकेंगे. Xiaomi Smart Air Purifier 4 Lite की कीमत 9,999 रुपये है, जिसके बैंक ऑफर के बाद आप 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Xiaomi ने Robot Vacuum-Mop 2i वैक्यूम क्लीन भी लॉन्च किया है. ये वैक्यूम क्लीनर 2-इन-1 वैक्यूम और मॉप कॉम्बिनेशन के साथ आता है.

कंपनी ने इसे 16,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. इसकी सेल Amazon पर 28 अप्रैल की दोपहर 12 बजे शुरू होगी.

इसके अलावा कंपनी Xiaomi Beard Trimmer 2C और ग्रूमिंग किट लॉन्च की है. Xiaomi Beard Trimmer 2C की कीमत 1,199 रुपये है, जो 1,099 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिलेगा.

वहीं कंपनी ने ग्रूमिंग किट लॉन्च की है, जो 1,799 रुपये में आता है. इसके आप 1,699 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीद सकेंगे. इसकी सेल 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.