Xiaomi ने की बंपर सेल, 2 दिन में बेच दी 1000 करोड़ की Redmi Note 13 सीरीज

17 Jan 2024

Xiaomi ने हाल में ही अपनी Redmi Note 13 5G सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro Plus हैं. 

Xiaomi की बंपर सीरीज

शाओमी के ये फोन्स 10 जनवरी 2024 को सेल पर आए थे और उसके बाद बड़ी संख्या में इनकी बिक्री हुई है. कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. 

कब से शुरू हुई सेल

कंपनी की मानें तो Redmi Note 13 5G सीरीज की सेल 1000 करोड़ रुपये की हुई है. Redmi Note 12 5G सीरीज के मुकाबले इसकी सेल ज्यादा हुई है. 

1000 करोड़ की हुई सेल 

इस सीरीज में Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus दोनों ही प्रीमियम मिड रेंज फोन्स हैं. प्रो वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है, जो 128GB वेरिएंट की है. 

कितनी है कीमत? 

वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. इस पर ऑफर भी मिल रहा है. 

दूसरे ऑप्शन भी हैं 

Redmi Note 13 Pro+ 5G का बेस वेरिएंट 29,999 रुपये का है. 12GB + 256GB वाला वेरिएंट 31,999 रुपये का है. वहीं 512GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये का है. 

प्रो प्लस की कीमत

स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करें, तो Redmi Note 13 5G का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये का है. वहीं 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये का है. 

Redmi Note 13 की कीमत

Redmi Note 13 5G का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये का है. कंपनी सेल में इन फोन्स पर कार्ड डिस्काउंट भी दे रही थी.

डिस्काउंट भी मिल रहा है

Xiaomi भारतीय बाजार में वापसी के लिए नए फोन्स पर फोकस कर रहा है. ऐसा लगता है कि कंपनी को Note 13 सीरीज से अपनी पोजिशन वापस हासिल करने में थोड़ी मदद मिलेगी.

क्या Xiaomi करेगी वापसी?