Xiaomi करने वाला है बड़ा अपडेट, बदल जाएगा स्मार्टफोन यूज करने का तरीका

18 Oct 2023

तमाम लीक रिपोर्ट्स के बाद शाओमी ने आखिरकार एंड्रॉयड बेस्ड नए OS का ऐलान कर दिया है. कंपनी MIUI को Hyper OS से रिप्लेस कर रही है. 

नया OS आएगा 

MIUI एक एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिस पर Xiaomi के स्मार्टफोन्स और टैबलेट काम करते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि कंपनी MiOS के नाम से नई स्किन को लॉन्च कर सकती है.

लीक हुईं थी डिटेल्स 

शाओमी के CEO Lei Jun ने कन्फर्म किया है कि लेटेस्ट Xiaomi 14 सीरीज में यूजर्स को नया ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा. इसका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है.

CEO ने किया कन्फर्म 

उन्होंने बताया कि Hyper OS धीरे-धीरे MIUI को रिप्सेल करेगा. हालांकि, ये अभी कन्फर्म नहीं है कि Xiaomi एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ही लॉन्च करेगा या कुछ नया. 

MIUI को करेगा रिप्लेस 

हमें आने वाले कुछ हफ्तों में Hyper OS से जुड़ी जानकारी मिलेंगी. Xiaomi 14 सीरीज के साथ ही नया ऑपरेटिंग सिस्टम आएगा, जो संभवतः नवंबर में लॉन्च होगी. 

नवंबर में होगा लॉन्च 

Xiaomi 14 सीरीज से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ चुकी है. Xiaomi 14 में 6.44-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1.5K रेज्योलूशन के साथ आएगा. 

Xiaomi 14 में क्या होगा खास

डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें बड़ा वेपर कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिससे फोन को गर्म होने से बचाया जा सकेगा. 

दमदार प्रोसेसर मिलेगा 

स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस होगा. 

ऑप्टिक्स क्या होंगे? 

Xiaomi 14 को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलेगी.

बैटरी और चार्जिंग