By: Aajtak.in
बच्चों को स्मार्टफोन ना देने की अपील समय-समय पर लोग करते रहते हैं. अब इस लिस्ट में Xiaomi के एक्स बॉस मनु कुमार जैन का नाम भी जुड़ गया है.
हाल में अमेरिकी NGO Sapien Labs ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक कम उम्र में स्मार्टफोन यूज करने से बच्चों में कई साइकोलॉजिकल दिक्कतें हो रही हैं.
इस रिपोर्ट के हवाले से Xiaomi India के पूर्व सीईओ मनु कुमार जैन ने पैरेंट्स से आग्रह किया है कि वो अपने बच्चों को कम उम्र में स्मार्टफोन ना दें .
उन्होंने LinkedIn पोस्ट में कहा, 'पैरेंट्स चलिए बात करते हैं स्मार्टफोन और टैबलेट के इस्तेमाल की वजह से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में.'
रिपोर्ट की मानें तो कम उम्र में स्मार्टफोन और टैबलेट यूज करने वाले बच्चों में एडल्ट होने पर आत्मविश्वास की कमी, डिप्रेशन, दुखी रहने जैसी मेंटल प्रॉब्लम्स देखी गई हैं.
स्टडी के मुताबिक, 60-70 परसेंट युवतियां जिन्होंने 10 साल से कम उम्र में स्मार्टफोन यूज करना शुरू कर दिया था, उन्हें अब मेंटल हेल्थ की दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है.
हालांकि, युवकों के मामले में ये संख्या कम है. 10 साल से कम उम्र से ही स्मार्टफोन यूज करने वाले लगभग 40-50 परसेंट युवक भी मेंटल हेल्थ की दिक्कत से जूझ रहे हैं.
इन पॉइंट्स को हाईलाइट करते हुए मनु कुमार जैन ने पैरेंट्स से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को स्मार्टफोन ना दें. खासकर जब वे कार में रोते हों तब.
उन्होंने कहा कि इससे बेहतर होगा कि आप बच्चों को रियल वर्ल्ड इंटरैक्शन के लिए बढ़ावा दें. बता दें कि मनु कुमार जैन ने कुछ महीनों पहले ही शाओमी से इस्तीफा दिया है और अब वो कुछ नया लाने की तैयारी में हैं.