By: Aajtak.in
क्या आप शाओमी का स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो कंपनी ने एक खास ऐलान किया है. ब्रांड ने अपने 5 स्मार्टफोन्स की वारंटी बढ़ा दी है. इसकी जानकारी शाओमी ने अपने आधिकारिक Discord चैनल पर दी है.
एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Note 10 Pro Max, Mi 11 Ultra और Poco X3 Pro पर मिलेगा.
कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की वारंटी लगातार आ रही शिकायतों की वजह से बढ़ाई है. कई यूजर्स ने इन डिवाइसेस में मदरबोर्ड फेल होने और कैमरा काम नहीं करने की शिकायत की थी.
वारंटी बढ़ने से कुछ यूजर्स को राहत मिलेगी. अब सवाल आता है कि बढ़ी हुई वारंटी का फायदा आपको कैसे मिलेगा. अगर आपके पास इनमें से कोई भी स्मार्टफोन है तो आपको दो साल की वारंटी मिलेगी.
अगर आपके स्मार्टफोन में कैमरा और मदरबोर्ड से जुड़ी कोई भी दिक्कत होती है, तो शाओमी इसका पूरा खर्चा खुद उठाएगा. इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.
वारंटी हासिल करने के लिए आपको सर्विस सेंटर पर फोन का इनवॉइस दिखाना होगा. इसके बाद आपको फोन रिपेयर के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे.
हालांकि, अगर आपके फोन में कोई ऐसी दिक्कत है, जो वारंटी में कवर नहीं होती है, तो आपको रिपेयर कॉस्ट देनी होगी.
बता दें कि रूटेड फोन्स, लिक्विड की वजह से नुकसान, टैम्परिंग या फिर फिजिकल डैमेज के केस में यूजर्स को एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा नहीं मिलेगा.
Redmi Note 10 सीरीज में सिस्टम यूआई और फ्रंट कैमरा की दिक्कत देखने को मिल रही है. जबकि Poco X3 Pro में यूजर्स को पावर-ऑन की दिक्कत हो रही है.