Xiaomi ने दिखाई अपनी EV की पहली झलक, लॉन्च से पहले जानिए डिटेल्स 

27 Dec 2023

शाओमी स्मार्टफोन और दूसरे होम अप्लायंस के बाद अब इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में एंट्री कर रही है. कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार्स को लॉन्च करने वाली है. 

Xiaomi की नई छलांग 

ये कार्स 28 दिसंबर को लॉन्च होंगी. इस इवेंट को आप YouTube चैनल और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी देख सकते हैं. लॉन्च से पहले कंपनी के CEO ली जून ने एक कार टीज की है. 

कब होंगी लॉन्च? 

उन्होंने Xiaomi SU7 की साइड व्यू ईमेज शेयर की है. कंपनी की कार्स की कुछ डिटेल्स पहले भी सामने आई हैं. इसमें पावर, रेंज और दूसरी डिटेल्स शामिल थी. 

पहले भी आई हैं डिटेल्स

बता दें कि Xiaomi SU7 एक इलेक्ट्रिक सेडान होगी, जिसका मुकाबला Tesla और BYD जैसे ब्रांड्स से होगा. कंपनी इसे फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च कर रही है. 

चीन में हो रही है लॉन्च 

रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार दो वेरिएंट में लॉन्च होगी. इसमें एक Lidar फीचर के साथ और दूसरा इसके बिना आएगा. साथ ही इसमें रियर वील और ऑल वील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा. 

Lidar का ऑप्शन मिलेगा 

कंपनी इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च करेगी, जिनके नाम SU7, SU7 Pro और SU7 Max होंगे. रियर वील ड्राइव में सिंगल मोटर मिलेगा, जो 295Bhp की पावर जनरेट करेगा. 

तीन वेरिएंट में होगी लॉन्च

इसके अलावा AWD वाले वेरिएंट की बात करें, तो इसमें 663Bhp की पावर मिलेगी. AWD वेरिएंट में 295Bhp का मोटर फ्रंट और 368Bhp का मोटर रियर साइड में मिलेगा. 

कितनी पावर मिलेगी? 

बजट फ्रेंडली और लोवर वेरिएंट LFP बैटरी के साथ आएंगे, जिन्हें BYD से सोर्स किया जाएगा. वहीं हायर वेरिएंट्स में कंपनी NMC बैटरी देगी, जो CATL की होंगी. 

दो बैटरी ऑप्शन होंगे 

Xiaomi SU7 के बेस वेरिएंट का वजन 1980 किलोग्राम हो सकता है. वहीं टॉप वेरिएंट का वजन 2205 किलोग्राम हो सकता है. ये कार 265Kmph तक की टॉप स्पीड के साथ आएगी.

टॉप स्पीड