Redmi के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. आज एक स्पेशल डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Redmi Note 12 Pro 5G पर मिल रही है.
दरअसल, Xiaomi India की वेबसाइट पर क्रिसमस सेल चल रही है. इस दौरान शाओमी के सभी प्रोडक्ट पर कई ऑफर्स को लिस्टेड किया है.
आज हम Redmi Note 12 Pro 5G पर मिलने वाली डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां ये हैंडसेट काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
Redmi Note 12 Pro 5G की शाओमी इंडिया पर 20,999 रुपये लिस्टेड है, जिसमें 6 GB + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. सेल के दौरान इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें सभी डिस्काउंट शामिल हैं.
Redmi Note 12 Pro 5G में 6.67 Inch का 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. इसमें Dolby Vision सपोर्ट, HDR10+ सपोर्ट और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है.
Redmi Note 12 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया है. 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Redmi Note 12 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी है, जो 67W टर्बो चार्जर के साथ आता है. शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह 46 मिनट में 2 प्रतिशत से 100 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देता है.
Redmi Note 12 Pro 5G में बेहतर परफोर्मेंस के लिए कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जो 12 लेयर की ग्रेफाइट शीट्स के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है.
Redmi Note 12 Pro 5G में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर का यूज़ किया है, जो 6nm पर प्रोसेस करता है. इसमें 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.