Xiaomi लंबे समय से अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. कुछ वक्त पहले कंपनी की कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था.
Pic Credit: urf7i/instagramकंपनी की कार का अर्ली डिजाइन ड्राफ्ट लीक हुआ है. कंपनी ने 10 लाख युआन (लगभग एक करोड़ रुपये) का हर्जाना इस मामले में लगाया है.
Pic Credit: urf7i/instagramXiaomi ने यह हर्जाना एक सप्लायर पर लगाया है. कंपनी ने इसकी जानकारी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दी है.
Pic Credit: urf7i/instagramशाओमी के स्पोकपर्सन ने बताया कि बीजिंग-बेस्ड एक कंपनी ने अपकमिंग Xiaomi Car के फ्रंट और रियर बंपर की तस्वीर शेयर कर दी.
Pic Credit: urf7i/instagramये पूरी तरह से कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन है. हालांकि, शाओमी ने कंपनी का नाम डिसक्लोज नहीं किया है.
Pic Credit: urf7i/instagramडिजाइन लीक करने की वजह से शाओमी ने सप्लायर पर 'इकोनॉमिक कंपनसेशन' के तौर पर 10 लाख युआन का हर्जाना लगाया है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके अलावा कंपनी ने बताया कि उन्होंने सप्लायर को अपनी इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए कहा है.
Pic Credit: urf7i/instagramशाओमी के CEO Lei Jun ने भी इस नोट को अपने पर्सनल Weibo पेज पर शेयर किया है.
Pic Credit: urf7i/instagram