3 Feb, 2023 By: Aajtak

Xiaomi ने सप्लायर पर लगाया 1 करोड़ का हर्जाना, आखिर क्या है वजह

Xiaomi की कार

Xiaomi लंबे समय से अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. कुछ वक्त पहले कंपनी की कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्यो लगा हर्जाना? 

कंपनी की कार का अर्ली डिजाइन ड्राफ्ट लीक हुआ है. कंपनी ने 10 लाख युआन (लगभग एक करोड़ रुपये) का हर्जाना इस मामले में लगाया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

किस पर लगाया फाइन

Xiaomi ने यह हर्जाना एक सप्लायर पर लगाया है. कंपनी ने इसकी जानकारी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या है कंपनी का कहना? 

शाओमी के स्पोकपर्सन ने बताया कि बीजिंग-बेस्ड एक कंपनी ने अपकमिंग Xiaomi Car के फ्रंट और रियर बंपर की तस्वीर शेयर कर दी.

Pic Credit: urf7i/instagram

सप्लायर का नाम नहीं बताया? 

ये पूरी तरह से कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन है. हालांकि, शाओमी ने कंपनी का नाम डिसक्लोज नहीं किया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कितना लगा है हर्जाना? 

डिजाइन लीक करने की वजह से शाओमी ने सप्लायर पर 'इकोनॉमिक कंपनसेशन' के तौर पर 10 लाख युआन का हर्जाना लगाया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

Xiaomi ने क्या बताया? 

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि उन्होंने सप्लायर को अपनी इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए कहा है.

Pic Credit: urf7i/instagram

CEO ने भी शेयर की हैं डिटेल्स

शाओमी के CEO Lei Jun ने भी इस नोट को अपने पर्सनल Weibo पेज पर शेयर किया है.

Pic Credit: urf7i/instagram