By: Aajtak.in
Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे. कंपनी ने Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite को लॉन्च किया था.
इस सीरीज का टॉप वेरिएंट यानी Xiaomi 13 Pro आकर्षक डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस हैंडसेट को आप 10 हजार रुपये कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Xiaomi 13 Pro का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपये में उपलब्ध है. शाओमी फैन फेस्ट में ये स्मार्टफोन 71,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
इसके अलावा आपको लॉयलिटी डिस्काउंट भी मिल रहा है. मौजूदा रेडमी या शाओमी यूजर्स को ये स्मार्टफोन 69,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा.
ये ऑफर पूरे अप्रैल उपलब्ध रहेगा. इस हैंडसेट को आप सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक वॉइट कलर में खरीद सकते हैं.
स्मार्टफोन में 6.73-inch का 2K रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.
स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM के साथ आता है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का वाइड एंगल लेंस मिलेगा. फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है.
Xiaomi 13 Pro को पावर देने के लिए 4,820mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.