Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. Amazon Great Indian Festival सेल में आप कई हैंडसेट को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Amazon Sale की शुरुआत 8 अक्टूबर से हो रही है. हालांकि, प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल 7 अक्टूबर से ही लाइव हो जाएगी. इसमें आपको कुछ फोन्स पर नजर रख सकते हैं.
पहला फोन है Xiaomi 12 Pro, जो 62,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. Amazon Sale में आप इस फोन को 37,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे.
वहीं Xiaomi 13 Pro को भी आप सस्ते में खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 79,999 रुपये से कम होकर 69,999 रुपये हो जाएगी. ये कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
Xiaomi के अलावा आप रेडमी के फोन्स को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 परसेंट का डिस्काउंट ऐमेजॉन सेल में मिलेगा.
Xiaomi 12 Pro में 6.73 inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है.
ये डिवाइस Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM मिलता है.
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस 4600mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 120W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.