YouTube की तरह पैसे देने के बाद

अब इस फीचर को ला रहा X (Twitter)

12 Aug 2023

Aajtak.in

हाल में ही एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर यूजर्स को पैसे देना शुरू किया है. यूजर्स को ये पैसे YouTube की तरह कंटेंट मोनेटाइजेशन के लिए दिए जा रहे हैं. 

X पर मिल रही पेमेंट 

जल्द ही X यूजर्स को WhatsApp और Instagram की तरह वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी. X (Twitter) की CEO Linda Yaccarino (लिंडा याकारिनो) ने बताया कि कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में कई बड़े बदलाव किए हैं.  

कर सकेंगे वीडियो कॉल्स

X Corp की CEO ने एक इंटरव्यू के दौरान कन्फर्म किया है कि वीडियो कॉलिंग का फीचर जल्द ही उनके प्लेटफॉर्म पर आएगा. ऐलॉन मस्क इस ऐप को एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट से Everything App बनाना चाहते हैं. 

सुपर ऐप बनाने चाहते हैं मस्क 

उन्होंने बताया कि हम चीन के WeChat की तरह 'everything app' बनना चाहते है. उन्होंने कहा कि अभी जो रन रेट चल रहा है हम उसके बेहद करीब हैं. X के साथ हमारा डेटा लाइसेंसिंग और API बिजनेस अच्छा चल रहा है. 

अच्छा चल रहा बिजनेस

Yaccarino ने कहा कि हमारा नया सब्सक्रिप्शन बिजनेस भी बढ़ रहा है. X की सीईओ ने कहा कि Musk नई टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहे हैं और बाकी चीजों के लिए मैं रिस्पॉन्सिबल हूं.

न्यू टेक पर मस्क का फोकस 

Meta Threads पर उन्होंने कहा कि वो देख रही हैं कि Twitter क्या था और इस पर फोकस है कि X क्या होगा. X की CEO ने बताया कि आप जल्द ही प्लेटफॉर्म पर किसी को अपना फोन नंबर दिए बिना वीडियो कॉल कर सकते हैं.

जल्द आएगा नया फीचर

उन्होंने डिजिटल पेंमेट के साथ वीडियो और क्रिएटर सब्सक्रिप्शन जैसी अन्य सुविधाओं के बारे में भी बात की. उन्होंने Musk vs Zuckerberg की फाइट पर भी बात की. 

कई पॉइंट्स पर हुई बातचीत 

Elon Musk vs Meta के फाउंडर और CEO Mark Zuckerberg की केज फाइट पर उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि क्या वह मैच सच में होता है. मैं ये कह सकती हूं कि Musk ट्रैनिंग ले रहे हैं.

मस्क और मार्क की लड़ाई 

मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में Twitter को खरीदा है. ट्विटर को खरीदने के बाद से ही मस्क इसमें कई बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने उस वक्त ही इसे WeChat जैसा बनाने की बात कही थी.

44 अरब डॉलर में हुई थी डील