लॉगइन में आ रही परेशानी
X (पूर्व नाम Twitter) एक बार फिर से डाउन हो गया है, जिसके कारण दुनियाभर में कई यूजर्स अपने X अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.
दुनियाभर के आउटेज पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector.com पर कई यूजर्स ने सर्विस डाउन की शिकायत की है. यूजर्स ने बताया कि X अभी डाउन है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आउटेज के कारण X वेबसाइट और App को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. अधिकतर लोगों को लॉगइन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
वेबसाइट पर 47 प्रतिशत लोगों को जबकि ऐप पर 30 प्रतिशत लोगों को X पर लॉगइन की समस्या आ रही है. कुल 20 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं.
इस आउटेज के चलते यूजर्स को लॉगइन के दौरान 'Something went wrong. Try reloading' लिखा नजर आ रहा है. हालांकि अभी तक एक्स ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्टस से मिली है.
X पर यह आउटेज एक महीने में दूसरी बार हुआ है, इससे पहले तीन सप्ताह पहले X प्लेटफॉर्म पर आउटेज हुआ था. यह आउटेज अगस्त के आखिर में हुआ था, जहां 17 हजार से भी अधिक ने रिपोर्ट लॉग की थी.
Elon Musk ने हाल ही में Twitter का नाम बदलकर X किया था और सभी जगह एक्स किया जा चुका है. इतना ही नहीं X.com लिखकर X (पूर्व नाम Twitter) वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं.
हाल ही मे X ने अपनी मॉनिटाइज सर्विस का ऐलान किया था, जिसके बाद कंपनी ने अपने रेवेन्यू को कई लोगों के साथ शेयर किया था. इसके लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.
X प्लेटफॉर्म पर कमाई करने के लिए जरूरी है कि आप ब्लू सब्सक्राइबर हों. इसके अलावा कम से कम 500 फॉलोवर होने चाहिए. तीन महीने में 5 मिलियन व्यू होने चाहिए.