X पर कर पाएंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, WhatsApp की तरह आया फीचर

26 Oct 2023

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आखिरकार ऑडियो-वीडियो कॉल का फीचर जोड़ दिया गया है. इस फीचर को एलॉन मस्क काफी वक्त से टीज कर रहे थे. 

आया नया फीचर

X को आप पहले ट्विटर के नाम से जानते थे. इस प्लेटफॉर्म पर आपको WhatsApp की तरह ऑडियो और वीडियो कॉल का फीचर मिलेगा.

कर सकेंगे कॉल 

एलॉन मस्क इस प्लेटफॉर्म को एक सुपर ऐप बनाना चाहते हैं, जिस पर यूजर्स को तमाम फीचर्स मिले. इसी क्रम में उन्होंने इस पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर जोड़ा है. 

क्या है मस्क का प्लान? 

कंपनी एक्जीक्यूटिव्स लगातार इस फीचर की चर्चा कर रहे थे. कंपनी एक नोटिफिकेशन के जरिए इस फीचर का अपडेट यूजर्स को दे रही है. 

कैसे मिलेगा फीचर? 

कुछ वक्त पहले इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए लाइव किया गया था. हालांकि, कई यूजर्स को नोटिफिकेशन नहीं मिल रहा है. वे मैन्युअली इस फीचर को ऑन कर सकते हैं. 

मैन्युअली करना होगा ऑन

इस फीचर को आप Settings > Privacy and Safety > Direct Messages > Enable Audio & Video Calling  में जाकर एक्सेस कर सकते हैं. 

सेटिंग में जाना होगा 

यहां आपको इस फीचर का टॉगल ऑन करना होगा. क्योंकि डिफॉल्ट रूप से ये डिसेबल है. इसके साथ ही आपको प्राइवेसी फीचर्स भी मिल रहे हैं. 

प्राइवेसी फीचर भी हैं

ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए आपको DM ओपन करना होगा. यहां आपको फोन का आइकॉन दिखेगा. इस पर क्लिक करने पर आपको ऑडियो या वीडियो कॉल का ऑप्शन चुनना होगा. 

कैसे होगी कॉल? 

इस फीचर को फिलहाल Android और iOS के लिए रिलीज किया गया है. हालांकि, जल्द ही इसका विस्तार दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा. 

जल्द होगा विस्तार