लौट आया Twitter! जैक डॉर्सी का Bluesky अब कोई भी कर सकता है यूज

08 Feb 2024

अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को मिस कर रहे थे, तो अब आपको इसकी कमी नहीं खलेगी. इसकी कमी पूरी करने Bluesky आ गया है. 

आ गया Bluesky 

ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी ने पिछले साल अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky लॉन्च किया था. हालांकि, उस वक्त ये सभी के लिए उपलब्ध नहीं था. 

पिछले साल हुआ था लॉन्च

अब कंपनी ने इस ऐप को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है. आप बड़ी ही आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और यूज कर सकते हैं.

डाउनलोड कर सकते हैं आप

जैक डॉर्सी का ये ऐप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आपको सिर्फ इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और आपको साइन-अप का ऑप्शन मिल जाएगा.

iOS और एंड्रॉयड दोनों पर मिलेगा

इस पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Email Id एंटर करनी होगी. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. 

कैसे बनेगा अकाउंट? 

ध्यान रहे कि बाय डिफॉल्ट इस पर US का कंट्री कोड होगा, तो आपको कंट्री कोड बदलकर भारत पर सेट करना होगा. इसके बाद आपके नंबर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा. 

वेरिफिकेशन कोड आएगा

इस कोड को एंटर करने के बाद आपको अपना Username और पासवर्ड दोनों सेट करना होगा. इस तरह से आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं. 

बना सकेंगे अकाउंट

ये ऐप काफी हद तक Twitter जैसा ही है और आप बड़ी ही आसानी से इसे यूज कर सकते हैं. ये आपको ट्विटर जैसे ही फीचर्स ऑफर करता है. 

Twitter जैसा है ये ऐप 

इसमें भी आपको 300 कैरेक्टर तक की ही लिमिट मिलती है. यानी आप 300 कैरेक्टर में ही अपनी पोस्ट को लिख सकते हैं और फोटो भी शेयर कर सकते हैं. 

सिर्फ इतनी मिलती है लिमिट