पॉकेट में भी हो सकता है गुम
कैमरा आजकल हमारी जिंगदी का अहम हिस्सा बन गया है. कैमरे को DSLR से लेकर मोबाइल तक में देखा जा सकता है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं.
हम आपको दुनिया के सबसे छोटे वीडियो बनाने वाले कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं. इसका साइज इतना कम है कि यह आपकी पॉकेट में भी खो सकता है.
इस कैमरा का साइज 0.65 x 0.65 x 1.158 mm है. यह आकार एक रेत के दाने के बराबर है. यानी यह चावल के एक दाने से भी काफी छोटा है.
इस कैमरा को Metasurface पर बिल्ट किया है और इसे बनाने में 1.6 मिलियन सिलेंड्रिकल पोस्ट्स का इस्तेमाल किया. यह एक कैमरा सेंसर की तरह काम करेगा. हर एक पोस्ट ऑप्टीकल एंटीना, रिसीव लाइट और पिक्चर को शेप देने का काम करता है.
इस कैमरे की खूबी की बात करें तो यह 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 200 x 200 रेजोल्यूशन की इमेज कैप्चर कर सकेगा. साथ ही इसमें कलर भी देखे जा सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कैमरा Guinness World Record अपने नाम कर चुका है. यह कैमरा 'द स्मॉलेस्ट कमर्शियली अवेलेबल इमेज सेंसर' का खिताब अपने नाम कर चुका है.
यह छोटे साइज का कैमरा इंसान के इलाज में मददगार साबित हो सकता है. इसका साइज इतना छोटा है कि यह इंसानी की नसों में भी प्रवेश कर सकता है.
इस छोटे से कैमरे के अंदर रोशनी के लिए एक छोटा सा डिवाइस फिट किया गया है, जो LED से अलग है. इस लाइट की मदद से यह कम रोशनी में भी दमदार पिक्चर क्लिक कर सकता है.
इसमें 120 डिग्री फील्ड कैप्चर करने की पावर है. साथ ही यह फोकस भी कर सकेगा. इस कैमरे को अमेरिका स्थित ओमनिविज़न टेक्नोलॉजीस आईएनसी ने तैयार किया है. (नोटः अधिकतर फोटो प्रतिकात्मक हैं. )