35 ग्राम है Insta360 Go3 का वजन
Insta360 ने अपना लेटेस्ट और कॉम्पैक्ट एक्शन कैमरा लॉन्च किया है. इसका नाम Insta360 Go 3 है और इसे दुनिया का सबसे छोटा एक्शन कैमरा बताया है.
Insta360 Go 3 एक्शन कैमरा का वजन 35 ग्राम है. इस कैमरे की मदद से यूजर्स 2.7K resolution का वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे.
यह कैमरा एक बार फुल चार्ज करने पर 45 मिनट तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है. एक्शन पोड के साथ 170 मिनट तक की रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
Insta360 Go 3 कैमरा के अंदर कई नए फीचर्स का इसतेमाल किया है. इसमें गिंबल की तरह स्टेबलाइजेशन, 360 जिग्री होराइजन लेवलिंग फीचर है.
इस एक्शन कैमरा में यूजर्स को रिमोट कंट्रोल और प्रिव्यू का भी फीचर है. इसमें डिटेचेबल मल्टी मल्टी फंक्शन एक्शन पॉड दिया है.
यह एक्शन कैमरा वॉटर प्रूफ काबिलियत के साथ आता है. इसमें IPX8 की रेटिंग दी गई है. इसमें रिप्लेसेबल लेंस गार्ड का इस्तेमाल किया है.
Android और iOS यूजर्स Insta360 ऐप का इस्तेमाल करते हैं. ऐप की मदद से यूजर्स तेजी से वीडियो को एडिट कर सकेंगी.
ऐप में यूजर्स को AI एडिटिंग टूल दिया गया है, जो इसकी एडिटिंग की काबिलियत में इजाफा करता है.
इसका बेस मॉडल 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसक कीमत अमेरिका में 449.99 डॉलर (करीब 36,919) है. इसमें कई और स्टोरेज ऑप्शन भी हैं.