दुनिया का पहला AI रेस्टोरेंट और बावर्ची, इस शहर से होगी शुरुआत 

16 July 2025

Photo: woohoo

AI की चर्चा हर जगह है, फिर चाहे वह मेडिकल हो या फिर टेक्नोलॉजी जगत. हर जगह AI ने दस्तक दे चुका है. अब फूड इंडस्ट्री में बतौर चीफ सेफ के रूप में AI आ रहा है. 

AI की हर जगह पर चर्चा 

Photo: AI Generated

दरअसल, AI को दुबई काफी यूज कर रहा है. हर एक सेक्टर में और अब वहां AI रेस्टोरेंट ओपेन होने जा रहा है, जिसमें AI सेफ भी होगा.

दुबई में खुल रहा खास रेस्टोरेंट 

Photo: AI Generated

दुबई के अंदर बुर्ज खलीफा के पास ओपेन होने वाले इस रेस्टोरेंट का नाम WOOHOO है. 

बुर्ज खलीफा के पास होगा ओेऐन 

Photo: AI Generated

इस रेस्टोरेंट को AI Chef AIMan के द्वारा गाइड किया जाएगा और यह दुनिया का पहला ऐसा रेस्टोरेंट होगा, जिसका ऑपरेशन AI के पास होगा. 

AI Chef का नाम AIMan

Photo: AI Generated

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि रेस्टोरेंट के अंदर ह्यूमन सेफ भी मौजूद हैं और खाना भी बनाएंगे. लेकिन उसके अलावा सब कुछ AI से कंट्रोल होगा.

इंसान भी रहेंगे मौजूद 

Photo: AI Generated

इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि यह सब कुछ एक बक्से वाली मशीन से होगा. इसकी जगह पर एक इंसान जैसी दिखाने वाली AI मशीन होगी, जिसे AIMAN का नाम दिया है. 

कुछ इंसान भी रहेंगे 

Photo: AI Generated

रिपोर्ट्स में दावा किया है कि ये AIMan असली इंसान की तरह बात करेगा. साथ ही कई सवालों के जवाब भी दे सकेगा.  

AIMan असली इंसान जैसा

Photo: AI Generated

AI रेस्टोरेंट का नाम WOOHOO है, जिसका एक पोर्टल भी है. इस पोर्टल पर बताया है कि रेस्टोरेंट का डिजाइन को बड़ी ही खास अंदाज में बनाया है.

WOOHOO नाम का रेस्टोरेंट 

Photo: AI Generated

WOOHOO नाम का रेस्टोरेंट आपको फ्यूचर के जैसा अहसास दिला सकता है. सामने आईं कुछ फोटो में यह कमाल का नजर आ रहा है. 

WOOHOO में फ्यूरिस्टिक लुक  

Photo: AI Generated