WWW अगर नहीं होता, तो आज हम अलग दुनिया में होते 

01 Aug 2025

Credit: Unsplash

एक ऐसी दुनिया की कल्पना करिए जहां इंटरनेट मौजूद ना हो. यानी ना तो वॉट्सऐप होता, ना यूट्यूब और ना ही आप ये आर्टिकल पढ़ रहे होते.

बिना इंटरनेट की दुनिया

Credit: Unsplash

इन सब की शुरुआत World Wide Web से हुई, जिसे हम WWW भी कहते हैं. इसकी वजह से ही पूरी दुनिया आज डिजिटल हुई है.

कहां से हुई शुरुआत? 

Credit: Unsplash

1 अगस्त को हम वर्ल्ड वाइड वेब डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. बहुत से लोगों को वर्ल्ड वाइड वेब और इंटरनेट एक लगता है. 

आज के दिन करते हैं सेलिब्रेट 

Credit: Unsplash

हालांकि, दोनों अलग हैं. जहां इंटरनेट एक ग्लोबल नेटवर्क है, जो कंप्यूटर्स को आपस में जोड़ा है. वहीं WWW एक सर्विस है, जो इंटरनेट पर बेस्ड है. 

इंटरनेट से है अलग 

Credit: Unsplash

यानी वेबसाइट, वेबपेज और वेब कंटेंट जो आप देखते हैं, ये सब WWW के ही हिस्से हैं, जिन्हें हम इंटरनेट की वजह से एक्सेस कर पाते हैं. 

क्या है WWW का हिस्सा?  

Credit: Unsplash

वर्ल्ड वाइड वेब को ब्रिटिश वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में बनाया था. इस सर्विस ने दुनिया को पूरी तरह से बदलकर रख दिया. 

किसने की थी शुरुआत? 

Credit: Unsplash

WWW की वजह से फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अस्तित्व में आएं, जिन्होंने दुनिया को एक नई दिशा दी. इसकी वजह से हर सेक्टर में इनोवेशन हुए हैं. 

इससे ही शुरू हुआ डिजिटल वर्ल्ड

Credit: Unsplash

आज का दिन यानी 1 अगस्त World Wide Web डे के रूप में मनाया जाता है, जो इस टेक्नोलॉजी का हमारी जिंदगी में योगदान दिखाता है. 

क्यों मनाया जाता है ये WWW डे?

Credit: Unsplash

ये दिन हमें डिजिटल लिटरेसी, जिम्मेदारी के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल और सभी के लिए बराबरी के एक्सेस की जरूरत को बताता है.

बताता है जरूरत 

Credit: Unsplash