01 Aug 2025
Credit: Unsplash
एक ऐसी दुनिया की कल्पना करिए जहां इंटरनेट मौजूद ना हो. यानी ना तो वॉट्सऐप होता, ना यूट्यूब और ना ही आप ये आर्टिकल पढ़ रहे होते.
Credit: Unsplash
इन सब की शुरुआत World Wide Web से हुई, जिसे हम WWW भी कहते हैं. इसकी वजह से ही पूरी दुनिया आज डिजिटल हुई है.
Credit: Unsplash
1 अगस्त को हम वर्ल्ड वाइड वेब डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. बहुत से लोगों को वर्ल्ड वाइड वेब और इंटरनेट एक लगता है.
Credit: Unsplash
हालांकि, दोनों अलग हैं. जहां इंटरनेट एक ग्लोबल नेटवर्क है, जो कंप्यूटर्स को आपस में जोड़ा है. वहीं WWW एक सर्विस है, जो इंटरनेट पर बेस्ड है.
Credit: Unsplash
यानी वेबसाइट, वेबपेज और वेब कंटेंट जो आप देखते हैं, ये सब WWW के ही हिस्से हैं, जिन्हें हम इंटरनेट की वजह से एक्सेस कर पाते हैं.
Credit: Unsplash
वर्ल्ड वाइड वेब को ब्रिटिश वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में बनाया था. इस सर्विस ने दुनिया को पूरी तरह से बदलकर रख दिया.
Credit: Unsplash
WWW की वजह से फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अस्तित्व में आएं, जिन्होंने दुनिया को एक नई दिशा दी. इसकी वजह से हर सेक्टर में इनोवेशन हुए हैं.
Credit: Unsplash
आज का दिन यानी 1 अगस्त World Wide Web डे के रूप में मनाया जाता है, जो इस टेक्नोलॉजी का हमारी जिंदगी में योगदान दिखाता है.
Credit: Unsplash
ये दिन हमें डिजिटल लिटरेसी, जिम्मेदारी के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल और सभी के लिए बराबरी के एक्सेस की जरूरत को बताता है.
Credit: Unsplash