402 करोड़ रुपये में आता हे एक मोबाइल
भारत समेत दुनियाभर में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इन फोन को सोना-चांदी और हीरे से सजाया गया है. आइए जानते हैं इन फोन के बारे में.
यह फोन दुनिया का सबसे महंगा फोन है और इसका नाम Falcon Supernova IPhone 6 Pink Diamond है.इस फोन में 24 कैरेट गोल्ड और रोज गोल्ड लगाया है. यह ओरेंज डायमंड और ब्लू डायमंड वेरिएंट में आता है. इसका एक प्लेटेनिम वर्जन भी मौजूद है.
Falcon Supernova IPhone 6 की कीमत 42.5 मिलियन यूएस डॉलर है, जो भारतीय रुपये में कंवर्ट करने पर 402 करोड़ रुपये होती है.
यह फोन रोज गोल्ड से तैयार किया है. इसमें 500 डायमंड का इस्तेमाल किया है. इस फोन में बैक पैनल पर 24 कैरेट गोल्ड से बनाया है. इसके लोगो में 24 कैरेट गोल्ड और 53 डायमंड लगाए हैं.
इस फोन को 9.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर में लिस्टेड किया था, जो भारतीय रकम में कंवर्ट करने पर 78 करोड़ रुपये होती है.
यह दुनिया के तीसरे नंबर का सबसे महंगा फोन है.इस आईफोन का होम बटन 6.6 कैरेट के डायमंड से तैयार किया है. इस फोन में चारों तरफ 138 अच्छी क्वालिटी के डायमंड लगाए गए हैं.
इसमें 18 कैरेट का येलो गोल्ड, व्हाइट गोल्ड और रोज गोल्ड का इस्तेमाल किया है. लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) है.
इस स्मार्टफोन को दुनिया के सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन के टैग लाइन के पेश किया है. यह वॉयस और टैक्स्ट मैसेज को इनक्रिप्ट फॉर्मेट में इस्तेमाल करता है. इसे 18 कैरेट रोज गोल्ड से बनाया है. लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 1.3 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये ) रखी थी.
Goldvish Le Million एक अन्य महंगा स्मार्टफोन है. यह फोन येलो, व्हाइट और गोल्ड कलर में उपलब्ध है. इसमें बैक पैनल पर 2MP का रियर कैमरा दिया है. इसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है.
Virtue Signature Cobra दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन से एक है. इस मोबाइल फोन को फ्रांस के ज्वैलरी मेकर Boucheron ने तैयार किया है. इस फोन में 5.2 inch का Full HD डिस्प्ले दिया है. इसमें 21MP का रियर कैमरा दिया है. इसकी कीमत 2.57 करोड़ रुपये है.