इसमें ऐसा क्या है खास?
भारत समेत दुनियाभर मे ढेरों फोन मौजूद है, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. आज हम 1.3 करोड़ रुपये में बिकने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, iPhone ने एक बार अपनी पॉपुलैरिटी को साबित कर दिया है. 4 जीबी वाले पहले आईफोन को 1.3 करोड़ रुपये में नीलाम किया है.
यह कीमत एक फोन के लिहाज से बहुत ही ज्यादा नजर आती है.कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कीमत है.
4जीबी वाला यह पहला iPhone कंपनी सील पैक कंडिशन में है.इस फोन को अभी तक एक्टिवेट भी नहीं किया है.
4GB iPhone को साल 2007 के जून महीने में लॉन्च किया था. इसके साथ ही 8 जीबी वेरिएंट पर से पर्दा उठाया था. ऐसे में लोगों को 8जीबी वेरिएंट ज्यादा पसंद आया.
Apple watch
कंपनी ने जून में 4GB वेरिएंट को लॉन्च किया और सितंबर 2007 में ही 4जीबी वेरिएंट को बंद करने का फैसला लिया. दो महीने तक बिकने वाले इस iPhone के बहुत ही कम वेरिएंट हैं.
ओरिजनल 4GB iPhone की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (लगभग 41,000 रुपये ) थी. अब नीलामी में इसे 318 गुणा ज्यादा कीमत में नीलाम किया है.
इस नीलामी से पहले भी दूसरे iPhone की नीलामी हो चुकी हैं, जो अलग-अलग प्राइस में नीलाम हुए हैं. इससे पहले एक पुराने iPhone को 63,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 52 लाख रुपये) में नीलाम किया जा चुका है.
9to5Mac की रिपोर्ट्स के मुताबिक, LCG Auctions के दौरान नीलाम किया है. नीलामी में इसे फर्स्ट रेयर 4Gb iPhone बताया है. इसको 1,58,644 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.30 करोड़ रुपये) में नीलाम किया है.