05 May 2024
साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. विक्टिम एक महिला है और उन्हें 2.7 करोड़ का चूना लगा है.
52 साल की महिला एक एंटरप्रेन्योर हैं. यह मामला 6 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच हुआ है. इस दौरान विक्टिम के बैंक अकाउंट से 2.7 करोड़ रुपये उड़ा लिए हैं.
साइबर फ्रॉड के इस मामले की शुरुआत एक लिंक से हुई है. दरअसल मोबाइल यूजर्स को एक लिंक रिवीस हुआ, जिस पर क्लिक करके वह Instagram group में शामिल हो गई.
महिला विक्टिम को बताया कि Youtube पर लाइक और सब्क्राइबर की मदद से ढेरों रुपये कमा सकते हैं.
इसके बाद ऐप में इनवेस्टमेंट का प्लान भी बताया, जहां विक्टिम को बताया कि उनका रुपये का खुछ दिनों में डबल हो जाएगा.
इसके बाद विक्टिम ने ग्रुप में मौजूद लोगों की बातों पर यकीन कर लिया. उसके बाद विक्टिम को चूना लगाया और उसका बैंक अआउंट खाली कर दिया.
अपनी मेहनत की कमाई इनवेस्टमेंट के बाद उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई. इसके बाद उसने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर बताया कि 1.7 करोड़ रुपये एक ही इंस्टॉलमेंट में शेयर किया है. इसकी जांच जारी है.
साइबर फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान नंबर से आने वाले लिंक पर क्लिक करना करें .