Amazon से खरीदी 60 हजार रुपये वाली Apple Watch

डिलिवर हुई 2,000 वाली घड़ी

01 Aug 2023

aajtak.in

ऑनलाइन खरीदारी भारत में काफी कॉमन है, ऐसे में महिला ने घर बैठे 50900 रुपये वाली Apple Watch 8 का ऑर्डर कर दिया. 

50900 रुपये का ऑर्डर 

Amazon ने जब Apple Watch 8 वाले पार्सल को घर  डिलिवर किया तो उसे ओपेन करने के बाद महिला के होश उड़ गए. दरअसल, महिला के घर पर 2000 रुपये वाली स्मार्टवॉच डिलिवर हुई. 

डिलिवरी के बाद उड़े होश 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सान्या नाम की महिला ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी कहानी बताई. एमेजॉन ने इस पर रिप्लाई भी किया. 

सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट 

महिला ने बताया कि 8 जुलाई को उन्होंने 50900 रुपये वाली Apple Watch Series 8 का ऑर्डर किया. 

8 जुलाई को किया था ऑर्डर

इसके बाद 9 जुलाई को उन्हें डिलिवरी हुई. डिलिवरी बॉक्स ओपेन करने के बाद उन्हें FitLife स्मार्टवॉच मिली. 

9 जुलाई को हुआ डिलिवर

Apple watch

इसके बाद महिला ने ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से संपर्क किया. लेकिन फोन एग्जिक्यूटिव ने रिफंड और एक्सचेंज करने से मना कर दिया.  

रिफंड से किया इनकार 

Tweet पर ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन ने जवाब दिया है कि वह उन्हें ऑर्डर नंबर DM करें.बताते चलें कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.  

ट्विटर पर एमेजॉन का रिप्लाई 

एमेजॉन से होने वाली खरीददारी में गलत सामान की डिलिवरी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई बार फोन की जगह साबुन और खाली डिब्बे तक डिलिवर हुए हैं. 

साबुन हो चुके हैं डिलिवर

गलत या फर्जी प्रोडक्ट की डिलिवरी का मामला सिर्फ एमेजॉन तक सीमित नहीं है. इस तरह के मामले फ्लिपकार्ट और अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा चुका है. 

सिर्फ एमेजॉन तक सीमित नहीं