25 July 2024
Credit: X
ऑनलाइन शॉपिंग में खरीदा गया सामान सीधा हमारे घर एक बॉक्स में आता है. बॉक्स को ओपेन करने के बाद हमारा सामान मिलता है.
Credit: Getty
Amazon एक ऐसा ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म है, जो भारत समेत दुनिया के कई देशों में अपनी सुविधा दे रहा है. लेकिन एक महिला को डिलिवरी बॉक्स में छिपकली मिली.
Credit: Getty
कोलंबिया की महिला ने हाल ही में Amazon से एयर फ्रायर ऑर्डर किया, लेकिन जब उसने बॉक्स ओपेन किया, तो उसके अंदर से छिपकली निकली.
Credit: Getty
X प्लेटफॉर्म पर Sofia Serrano नाम की महिला ने एक पोस्ट किया. इसमें एक फोटो भी पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
Credit: Getty
महिला ने लिखा कि मैंने Amazon से Air Fryer ऑर्डर किया था, लेकिन मुझे ये मिला. हालांकि उन्होंने आगे लिखा कि मैं नहीं जानती कि ये Amazon की गलती है या कुरियर टीम की.
Credit: Getty
इसके बाद Amazon ने महिला के पोस्ट पर रिप्लाई किया है. पोस्ट में माफी मांगी और महिला की पूरी मदद करने को कहा.
Credit:Getty
महिला ने ये पोस्ट 18 जुलाई को पोस्ट किया था और अब तक इसे 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Credit: AP
इससे पहले भारत में भी इस तरह की घटना सामने आई थी, जहां Amazon से एक ऑर्डर किया, इसके बाद ऑर्डर बॉक्स घर आया, तो उस बॉक्स में सांप निकला था.
Credit: AP
यह घटना बीते महीने बेंगलुरू में हुई थी. जहां तन्वी नाम की महिला ने 16 जून Microsoft Xbox ऑर्डर किया था, 18 जून को जब बॉक्स आया, तो उसमें सांप निकला.
Credit:Getty