lizard

Amazon से आया ऑर्डर, बॉक्स खोला निकली छिपकली, फोटो हुई वायरल 

AT SVG latest 1

25 July 2024

Credit: X 

GettyImages 1242856107 1

ऑनलाइन शॉपिंग में खरीदा गया सामान सीधा हमारे घर एक बॉक्स में आता है. बॉक्स को ओपेन करने के बाद हमारा सामान मिलता है.

ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया 

Credit: Getty

GettyImages 1241517307 1

Amazon एक ऐसा ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म है, जो भारत समेत दुनिया के कई देशों में अपनी सुविधा दे रहा है. लेकिन एक महिला को डिलिवरी बॉक्स में छिपकली मिली.

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है Amazon 

Credit: Getty

GettyImages 1243400065 1

कोलंबिया की महिला ने हाल ही में Amazon से एयर फ्रायर ऑर्डर किया, लेकिन जब उसने बॉक्स ओपेन किया, तो उसके अंदर से छिपकली निकली.

एयर फ्रायर किया था ऑर्डर 

Credit: Getty

GettyImages 1233896685 1

X प्लेटफॉर्म पर Sofia Serrano नाम की महिला ने एक पोस्ट किया. इसमें एक फोटो भी पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

X प्लेटफॉर्म पर किया पोस्ट  

Credit: Getty

GettyImages 1240455959 2

महिला ने लिखा कि मैंने Amazon से Air Fryer ऑर्डर किया था, लेकिन मुझे ये मिला. हालांकि उन्होंने आगे लिखा कि मैं नहीं जानती कि ये Amazon की गलती है या कुरियर टीम की.

महिला ने लिखी ये बात 

Credit: Getty

GettyImages 1241517307 1

इसके बाद  Amazon ने महिला के पोस्ट पर रिप्लाई किया है. पोस्ट में माफी मांगी और महिला की पूरी मदद करने को कहा. 

Amazon ने दिया रिप्लाई 

Credit:Getty

AP22209757209748

महिला ने ये पोस्ट 18 जुलाई को पोस्ट किया था और अब तक इसे 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

इंटरनेट पर हुआ वायरल 

Credit: AP

AP22207555536831

इससे पहले भारत में भी इस तरह की घटना सामने आई थी, जहां Amazon से एक ऑर्डर किया, इसके बाद ऑर्डर बॉक्स घर आया, तो उस बॉक्स में सांप निकला था. 

भारत में निकला था सांप 

Credit: AP

GettyImages 1242856107 1

यह घटना बीते महीने बेंगलुरू में हुई थी. जहां तन्वी नाम की महिला ने 16 जून Microsoft Xbox ऑर्डर किया था, 18 जून को जब बॉक्स आया, तो उसमें सांप निकला. 

ऑर्डर किया था Xbox

Credit:Getty