FB पर करीब आया और धीरे-धीरे लूट ली जिंदगी भर की कमाई
ऑनलाइन ठगी का नया मामला सामने आया है. एक बॉयफ्रेंड ने महिला की पूरी जिंदगी की कमाई पर हाथ साफ कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहने वाली महिला की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई. लगभग एक साल तक चली बातचीत के दौरान दोनों एक दूसरे से घंटों बातें किया करते थे.
दरअसल, महिला की फेसबुक पर बीते साल अक्टूबर में एक युवक से दोस्ती हुई. महिला ने फेसबुक प्रोफाइल देकखर कई सपने संजोए. प्राइवेसी के मद्देनजर महिला की पहचान को हाइड किया है.
महिला के साथ युवक की फेसबुक पर लंबी बातें होने लगीं. महिला को लगा कि वह युवक हार्ड वर्किंग और अच्छी फैमिली से है. महिला ने एक इंटरव्यू में बताया कि युवक खुद को ईमानदार दिखाता था.
महिला और उसके बॉयफ्रेंड के बीच फोन कॉल और टैक्सट मैसेज के जरिए बातचीत होती थी. इससे पता चलता है कि दोनों एक दूसरे के साथ पर्सनल मोबाइल नंबर शेयर कर चुके थे.
इस साल अप्रैल में महिला के बॉयफ्रेंड ने उससे एक मदद मांगी. इसके बाद महिला ने उसकी जरूरत के मुताबिक, अलग-अलग जरूरत पर काफी रकम ट्रांसफर कर दी.
इसके बाद युवक ने महिला से अमेरिका आने के लिए रुपये मांगे और बताया कि वह उससे मिलने अमेरिका आ रहा हूं. महिला ने रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद युवक ने बताया कि उसका रोड एक्सीडेंट हो गया और वह अस्पताल में भर्ती है.
इसके बाद महिला को पता चला कि वह एक स्कैम का शिकार हुई है. युवक उससे दोस्ती का बहानाकर उसकी मेहनत की कमाई लूट रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बताया कि वह उस युवक पर काफी भरोसा करने लगी थीं. लेकिन इस फ्रॉड के बाद उन्हें साफ समझ आ गया कि यह एक साइबर फ्रॉड है. ऐसे स्कैम से बचने के लिए बिना मिले किसी पर यकीन ना करें.