09 Feb 2024
साइबर फ्रॉड का नया केस सामने आया है, जहां एक महिला को बड़ी चालाकी से साइबर क्रिमिनल्स ने शिकार बनाया है.
हरियाणा के पंचकुला में रहने वाली महिला के बैंक अकाउंट से 7.79 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दरअसल, महिला अपनी पिता की पेंशन अपने अकाउंट में चाहती थी, क्योंकि उनकी माता का देहांत हो चुका था.
दरअसल, उन्होंने कंपनी में जाकर बात की और बताया कि नवंबर और दिसंबर की पेंशन उनके अकाउंट में रिसीव नहीं हुई.
इसके बाद कंपनी ने जरूरी जानकारी को मांगा और बैंक से संपर्क करने को कहा.
इसके बाद एक दिन उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आता है. कॉलर ने पेंशनर की डिटेल्स मांगी और बैंक डिटेल्स सब्मिट करने को कहा.
इसके बाद उसने महिला को दो मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इसके बाद बैंक डिटेल्स को शेयर कर दिया और OTP भी दिया.
इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से 7.79 लाख रुपये उड़ा लिए. इसलिए कभी भी किसी अनजान को बैंक डिटेल्स या OTP को शेयर ना करें.
दरअसल, अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर कभी भी आंख बंद करके यकीन ना करें. साथ ही किसी दूसरे के कहने पर स्क्रीन और डेटा शेयरिंग वाले ऐप्स इंस्टॉल ना करें.