28 Oct 2024
Credit: AI Image
एयरपोर्ट एक ऐसी जगह है, जहां अधिकतर लोग खुद को सेफ समझते हैं. एयरपोर्ट पर मिलने वाली सर्विस पर भी लोग यकीन कर लेते हैं.
Credit: AI Image
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी एक महिला ने सभी सर्विस पर आंख बंद करके यकीन कर लिया. इसके बाद वह एक स्कैम का शिकार हो गईं.
Credit: AI Image
एक महिला ने पोस्ट करके बताया कि कैसे साइबर ठगों ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर शिकार बनाया और उसका फोन हैक कर लिया.
Credit: AI Image
इस दौरान महिला के क्रेडिट कार्ड से बड़ी ही चालाकी के साथ 87 हजार रुपये भी उड़ा लिए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: AI Image
वायरल पोस्ट में महिला ने बताया कि उसके बाद उसका क्रेडिट कार्ड मौजूद नहीं था और वह Airport Lounge का एक्सेस चाहती थी.
Credit: AI Image
इसके बाद उसने एक शख्स के कहने पर एक ऐप Lounge Pass इंस्टॉल कर लिया. इस शख्स ने खुद को Lounge स्टाफ बताया था.
Credit: AI Image
इसके बाद ऐप ने सिक्योरिटी का हवाला देकर फेशियल स्क्रीनिंग समेत जरूरी डिटेल्स हासिल कर ली. फिर उसने सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया.
Credit: AI Image
इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद महिला ने बताया कि उसने Lounge का भी नहीं एक्सेस किया. इसके बाद उसने अपनी फ्लाइट ली और वहां से चली गईं.
Credit: AI Image
इस दौरान कई लोगों ने कहा कि उनका कॉल एक शख्स उठा रहा है. ऐसे में उसे लगा शायद ये खराब नेटवर्क की वजह से हो रहा है.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला ने जब अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट चेक की तो उसे पता चला कि उसके साथ 87 हजार रुपये की ठगी हो चुकी थी.
Credit: AI Image
अब महिला को लगता है कि यह सब कुछ उस एक ऐप को इंस्टॉल करने की वजह से हुआ है. महिला ने बताया कि उसकी कॉल्स को फॉरवर्ड कर लिया है.
Credit: AI Image
महिला ने बताया कि उसके हैंडसेट को हैक करके कॉल फॉरवर्ड और OTP आदि को एक्सेस किया है. महिला इसको लेकर कंप्लेंट दर्ज करा चुकी है.
Credit: AI Image