2 Dec 2024
Credit: Getty
उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक 22 साल की महिला की मौत हो गई. ये जानकारी PTI से मिली है.
Credit:Getty
रविवार को महिला मोबाइल को चार्जिंग से हटा रही थी और महिला को बिजली का झटका लगा. इसके बाद उसकी मौत हो गई.
Credit: Getty
पुलिस के मुताबिक, नीतू (22) सारंगपुर गांव में रहती थीं. वे अपने मोबाइल को चार्जिंग से हटा ही थी, इसके बाद वे बिजली की चपेट में आ गईं.
Credit:AI image
इसके बाद उन्हें बिजली के कई बार झटके लगे. इसके बाद महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर में घुस आए.
Credit:AI image
स्थानीय लोगों ने देखा कि महिला फोन के साथ चार्जर से चिपक गई हैं. इसके बाद उन्होंने डंडे की मदद से उन्हें चार्जर से अलग करने की कोशिश की.
Credit:AI image
इसके बाद महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. ये जानकारी PTI ने दी है.
Credit:AI image
मोबाइल चार्जर को निकालते वक्त उसे स्विच से पावर ऑफ कर देना चाहिए. ऐसे में आप खुद को सेफ रख सकते हैं.
Credit:AI image
मोबाइल चार्जर को रिमूव करते समय ध्यान रखें कि पावर की मेन लाइन में कोई कट ना हो. ऐसा होने से आपको बिजली का झटका लग सकता है.
Credit:AI image
मोबाइल चार्जर या अन्य किसी प्लग को रिमूव करते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपके हाथ गीले ना हों.
Credit:AI image