दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया, जिसपर आरोप है कि वह लोगों को ठगने का काम करती थी. इसके लिए वह खुद को क्रेडिड कार्ड ऑफिसर के रूप में प्रेजेंट करती थी.
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक मोबाइल नंबर खरीदा. यह नंबर बैंक के क्रेडिड कार्ड ऑफिसर के नाम पर लिया जाता था.
इसके बाद अगर कोई व्यक्ति गूगल पर क्रेडिट कार्ड ऑफिसर सर्च करता, तो उस आरोपी महिला का नंबर ऊपर दिखाई देता था.
अगर कोई व्यक्ति आरोपी महिला को कॉल करता, तो महिला उसकी मदद करने का वादा करती. इसके बाद वह विक्टिम के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा लेती.
दरअसल, गुरुग्राम के व्यक्ति ने 21 अक्टूबर को एक पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. जहां, महिला ने बैंक की क्रेडिट कार्ड ऑफिसर बनकर उसके साथ 4.79 लाख रुपये का फ्रॉड किया.
साइबर ACP विपिन अहलावत ने बताया कि एक इंस्पेक्टर की लीडरशिप में आरोपी महिला की गिरफ्तारी हुई. महिला की पहचान अवनी आशिष कुमार पटेल के रूप में हुई है.
ACP ने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति मदद के लिए महिला कस्टमर ऑफिसर को कॉल करता, तो महिला ऐसे दिखावा करती थी कि वह उनकी समस्या को सॉल्व कर देगी.
आरोपी महिला मदद करने के बहाने से विक्टिम के मोबाइल में Any Desk ऐप इंस्टॉल कर देती. इसके बाद वह फोन का रिमोट एक्सेस ले लेती थी.
एक बार फोन का रिमोट एक्सेस करने के बाद, मोबाइल में मौजूद मैसेज और UPI Apps आदि का एक्सेस मिल जाता है. इसके बाद बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए जाते हैं.