घर पर बजी Door Bell, ऑफिस से देखें कि कौन आया?

18 Oct 2023

Aajtak.in

तकनीक की दुनिया बहुत तेजी से करवट बदल रही है. आज हम खास Door Bell के बारे में बताने जा रहे हैं. इन डोर बेल से आप स्मार्ट तरीके से ऑफिस में रहते हुए घर पर आने वाले लोगों पर नजर रख सकते हैं.  

बदल रही तकनीक की दुनिया  

दरअसल, ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में Door Bell की काफी बड़ी रेंज मौजूद है. आज हम Wireless Door Bell और उनके फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Wireless Door Bell हैं खास 

दरअसल, बाजार में Wireless Door Bell के कई ऑप्शन मौजूद हैं, जो मोबाइल पर डोर कैमरा की मदद से वीडियो दिखाता है. साथ ही यह गेट के बाहर मौजूद व्यक्ति से कम्यूनिकेट की भी सुविधा देता है. 

मोबाइल पर देखें वीडियो 

डोर बेल को Wi-Fi से कनेक्ट करके यूजर्स घर से दूर रहकर भी Wireless Door Bell बजाने वाले का Face देख सकते हैं. साथ ही अलर्ट भी ऑन कर सकते हैं.

Wi-Fi से करना होगा कनेक्ट 

दरअसल, वायरलेस डोर बेल प्रोडक्ट एक ऐप्स की मदद से वीडियो स्ट्रीम की सुविधा देते हैं. उस स्ट्रीमिंग को मोबाइल पर देख सकते हैं. 

ऐप की पड़ेगी जरूरत 

भारतीय बाजार में Wipro, Qubo, Godrej, CP Plus, TP-Link Tapo जैसे कई नाम मौजूद हैं. ये ब्रांड अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में Wireless Door Bell उपलब्ध कराते हैं. 

मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद 

Wipro समेत कई प्रोडक्ट नाइट विजन की सुविधा देते हैं, जो रात के अंधेरे में भी घर के बाहर आने वाले व्यक्ति को देखने में मदद करता है. इससे आप चोरों से खुद का बचाव कर सकते हैं. 

नाइट विज़न फीचर भी मौजूद 

Wireless Door Bell  को ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं. Amazon और Flipkart प्लेटफॉर्म पर ढेरों Door Bell के ऑप्शन दिए गए हैं. 

कहां से खरीदें 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके रिव्यू आदि को जरूर पढ़ लें. यहां आप प्रोडक्ट की ओरिजनल फोटो भी देख सकते हैं, जो बिना किसी इफेक्ट और फिल्टर के क्लिक की जाती है.

रिव्यू एक बार करें चेक