पुराने फोन में पाएं वायरलेस चार्जिंग, बस इतने रुपये होंगे खर्च 

12 Mar 2025

Credit:  AI Image

वायरलेस चार्जिंग वाला फोन कई लोग खरीदने चाहते हैं, लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से बहुत से लोग अपने इस इरादे को छोड़ देते हैं.  

चार्जिंग की कई लोगों को परेशानी

Credit: AI Image

आज आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप किसी भी सस्ते या पुराने फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दे सकते हैं. 

ये हैं खास तरीका  

Credit: AI Image

वायरलेस चार्जिंग का फायदा यह है कि आपको बार-बार USB-C पोर्ट में लगाने की जरूरत नहीं है. सिर्फ फोन को चार्जिंग चार्जिंग पैड पर रखना होगा.

आसान हो जाएगा काम 

Credit: AI Image

चार्जिंग पैड को टेबल, बेड के पास या फिर कार आदि में रख सकते हैं. इसके ऊपर जैसी ही वायरलेस चार्जिंग वाला फोन रखेंगे, वो चार्ज होने लगेगा.

कहीं भी रखें चार्जिंग पैड 

Credit: AI Image

सस्ते और पुराने फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट पाने के लिए जरूरी है कि आपको एक गैजेट को फोन पर लगाना होगा. इसका नाम वायरलेस चार्जिंग रिसीवर है.

लगाना होगा ये प्रोडक्ट 

Credit: AI Image

Amazon India, Flipkart समेत कई ऑनलाइन कॉमर्स पर वायरलेस चार्जिंग रिसीवर मिलता है. इसे मोबाइल से USB C पोर्ट से कनेक्ट करान होता है.

कहां से खरीदें?

Credit: AI Image

Wireless Charging Receiver को ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है. जब हमने इसको सर्च किया तो शुरुआती कीमत 350 रुपये नजर आई. 

क्या है कीमत? 

Credit: AI Image

Wireless Charging Receiver मोबाइल से चिपक जाता है. इसके बाद जैसे ही अपने फोन को चार्जिंग पैड पर रखेंगे तो आपका मोबाइल चार्ज होने लगेगा. आमतौर पर वायरलेस चार्जिंग फीचर महंगे फोन में मिलता है. 

फोन से चिपक भी जाता है 

Credit: AI Image

Wireless Charging Receiver को खरीदते समय पोर्ट का ध्यान रखना चाहिए. आपका फोन Typc C USB पोर्ट के साथ आता है, तो USB C वाला ही Wireless Charging Receiver खरीदना चाहिए.

इस बात का रखें ध्यान  

Credit: AI Image