Window Vs Split : किसे खरीदने में है समझदारी? ऐसे चुनें परफेक्ट AC 

13 July 2024

देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है और इसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग राहत पाने के लिए AC खरीदते हैं. 

पड़ रही है तेज गर्मी 

Credit: Getty

अब सवाल आता है कि कौन सा AC खरीदने में समझदारी है. दरअसल, दो टाइप के AC होते हैं. इनमें से एक Windows AC और दूसरा Split AC है. 

कौन सा AC खरीदने में फायदा? 

Credit: Getty

आज आपको Windows AC और Split AC की खूबियों और खामियों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं. 

कौन है ज्यादा बेहतर?

Credit: Getty

Windows AC, Split AC की तुलना में काफी सस्ती हैं. बाजार में हमेशा से Windows AC की कीमत कम होती है. 

कितनी होती है कीमत? 

Credit: Getty

Windows AC की मेंटनेंस काफी सस्ती होती है, जबकि Split AC की मेंटेनेंस ज्यादा महंगी होती है.  Split AC की इंस्टॉलेशन से लेकर क्लीनिंग तक महंगी हैं. 

किस पर कितना मेंटेनेंस 

Credit: Getty

Windows AC और Split AC में लीकेज की बात करें, तो विंडोज एसी में लीकेज का पता लगाना ज्यादा आसान है. Split AC में ये काम मुश्किल और ज्यादा खर्चिला हो सकता है.

लीकेज की प्रोब्लम

Credit: Getty

Split AC में मुख्यतः दो यूनिट होती हैं, जिसमें एक इनडोर और दूसरा आउटडोर होता है. आउटडोर से इनडोर तक कूलिंग करने के लिए कॉपर वायर यूज होती है, जिसमें लीकेज होने पर ज्यादा खर्चा आता है. 

कॉपर वायर का खर्चा 

Credit: Getty

विंडोज AC की तुलना में Split AC ज्यादा बेहतर कूलिंग देता है. दरअसल, यह विंडोज AC की तुलना में ज्यादा ऊपर होता है. ऐसे में यह ज्यादा एरिया कवर कर पाता है.

कौन देता है बेहतर कूलिंग ? 

Credit: Getty

Split AC के अंदर यूजर्स को कई एडवांस टेक्नलोजी देखने को मिल जाती हैं. Split AC में कंवर्टेबल, सोलर जैसी टेक्नोलॉजी मिल जाती हैं. इससे पावर सेविंग में मदद मिलती है. 

Split AC में एडवांस टेक्नोलॉजी 

Credit: Getty