30 Apr 2025
एयर कंडीशनर खरीदना है, तो आपके पास दो विकल्प- विंडो और स्प्लिट होते हैं. लोगों का सवाल होता है कि इनमें से बेस्ट कौन-सा है.
Credit: AI Image
सबसे पहले तो ये आपकी जरूरत पर पूरी तरह से निर्भर करता है. यानी आपके पास कौन-सा AC इंस्टॉल करने की जगह है.
Credit: AI Image
अब बात करें AC की तो Split AC से शोर कम होता है. इसका कंप्रेसर बाहर होता है, जिससे इनडोर में कम शोर आता है.
Credit: AI Image
ये बेहतर कूलिंग ऑफर करता है. स्प्लिट AC फास्ट और प्रभावी तरीके से कमरे को ठंडा कर सकते हैं.
Credit: AI Image
सबसे अच्छी बात होती है इनका डिजाइन. इन्हें इंस्टॉल करने की वजह से आपके घर की खिड़की ब्लॉक नहीं होती है. ये मीडियम और बड़े कमरों से लिए बेस्ट होते हैं.
Credit: AI Image
वहीं विंडो AC की बात करें तो ये कम बजट में आते हैं. इन्हें इंस्टॉल करना आसान होता है. इनके साथ आपको एक्स्ट्रा पाइप की जरूरत नहीं होती है.
Credit: AI Image
अगर आपका कमरा 150 स्कॉयर फिट का है, तो ऐसे कमरों के लिए विंडो AC परफेक्ट होते हैं. इन्हें मेंटेन करना आसान होता है.
Credit: AI Image
अगर आप बेहतर परफॉर्मेंस, शांत ऑपरेशन वाला AC चाहते हैं, तो आपको स्प्लिट चुनना चाहिए. वहीं बजट कम है, तो आपको विंडो पर जाना चाहिए.
विंडो AC कम बजट में आने के साथ ही छोटे कमरों के लिए अच्छा ऑप्शन होते हैं. इसके अलावा विंडो में आपको स्प्लिट के मुकाबले कम विकल्प भी मिलते हैं.