26 May 2024
दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में तेज गर्मी पड़ रही है/ इस गर्मी के दौरान राहत पाने का एक खास तरीका AC है. आज हम AC के बारे में खास जानकारी देने जा रहे हैं.
Credit: Getty
घरेलू AC मुख्यतः दो टाइप के होते हैं, जिसमें Window और Split AC हैं. दोनों ही AC की अपनी खूबियां और खामियां हैं. क्या आप जानते हैं कि कौन ज्यादा बिजली की बचत करता है?
Credit: Getty
Window की तुलना में Split AC ज्यादा पावर सेविंग करके देती है. इसके पीछे की कई वजह हैं. पहला तो Split AC कूलिंग जल्दी करता है और दूसरा में इसमें कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिल जाती हैं. इसमें इनवर्टर, कंवर्टेबल आदि होते हैं.
Credit: Getty
विंडोज AC की तुलना में Split AC का मेंटेनेंस ज्यादा महंगा पड़ता है. दरअसल, विंडोज में सिंगल यूनिट होती है, जिसकी वजह से उसकी क्लीनिंग आदि आसान है. वहीं Split AC में दो यूनिट होते हैं.
Credit: Getty
विंडोज AC सस्ती हैं, जबकि Split AC की कीमत ज्यादा होती है.Split AC की तुलना में विंडोज AC की कीमत 4-6 हजार रुपये सस्ती होती है.
Credit: Getty
Split AC की इंस्टॉलेशन मुश्किल है और इसमें ज्यादा खर्चा आता है. वहीं, विंडोज AC की इंस्टॉलेशन सस्ती है.
Credit: Getty
Split AC की तरफ से ज्यादा शोर नहीं होता है, जबकि विंडोज AC काफी शोर करता है, क्योंकि उसका कंप्रेसर साथ में लगा होता है.
Credit: Getty
हमने आपको Split AC और विंडोज AC की खूबी और कमियों के बारे में बताया है. इनकी मदद से आप अपनी जरूरत के मुताबिक परफेक्ट AC खरीद सकते हैं.
Credit: Getty
ब्रांड न्यू AC खरीदने से पहले हमेशा उस पर मौजूद 5 STAR रेटिंग का ध्यान रखें. जितने ज्यादा स्टार उतनी ज्यादा पावर सेविंग. मैक्सिमम 5 स्टार रेटिंग होती है.
Credit: Getty