By: Aajtak.in
नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग हैं? ऐसे में सबसे पहला सवाल आता है कि कौन-सा एसी खरीदा जाए, विंडो या स्प्लिट? कुछ बातों का ध्यान रखकर आप आसानी से इसका फैसला कर सकते हैं.
सबसे पहला सवाल आता है कि आपके पास स्पेस किस AC के लिए है. अगर आपको अंदर के कमरे या फिर हॉल में AC यूज करना है, तो स्प्लिट अच्छा ऑप्शन बन जाता है.
बहुत से लोग विंडो के बजाय स्प्लिट को यूज करना ज्यादा बेहतर मानते हैं. इसकी कई वजह हैं, सबसे पहला शोर कम होने का. चूंकि आउटडोर यूनिट दूर होती है, इसलिए विंडो के बजाय इसमें शोर कम आता है.
हालांकि, विंडो एसी इंस्टॉल करने के लिए आपको ज्यादा तोड़फोड़ नहीं करनी होती. इसे बड़ी ही आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है. वहीं स्प्लिट AC को इंस्टॉल करना विंडो के बजाय मुश्किल होता है.
बात अगर पावर सेविंग की करें, तो विंडो के मुकाबले स्प्लिट ज्यादा बेहतर होता है. इसमें यूजर्स को इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का ऑप्शन मिलता है, जो कम बिजली खर्च में काम करता है.
कूलिंग की बात करें तो स्प्लिट AC में बेहतर कूलिंग की सुविधा मिलती है. इसमें चौड़ा ब्लोअर मिलता है, जो किसी कमरे या फिर हॉल को जल्दी ठंडा कर सकता है.
कीमत के मामले में Window AC स्प्लिट के मुकाबले सस्ता होता है. इसका मेंटेनेंस भी कम खर्चीला होता है. स्प्लि एसी का मेंटेनेंस थोड़ा महंगा पड़ता है.
अगर स्प्लिट एसी में कुछ खराब होता है, तो उसे रिपेयर कराना महंगा पड़ता है. खासकर अगर आपका एसी एक इन्वर्टर वेरिएंट हो तो.
जबकि विंडो एसी को इंस्टॉल करना और रिपेयर कराना अफोर्डेबल होता है. अगर आपको एसी के शोर से दिक्कत नहीं है, तो आप विंडो एसी के लिए जा सकते हैं. वहीं आप कम बिजली खाने वाले, जल्दी ठंडा करने वाला एक एसी चाहते हैं स्प्लिट ज्यादा बेहतर है.