Window AC और Split AC खरीदने में कंफ्यूजन

जानें किसमें होगा फायदा?

18  June 2023

Aajtak.in

गर्मी से राहत पाने के लिए AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन Window AC और Split AC को लेकर कंफ्यूजन हैं. आज हम इस कंफ्यूजन को दूरने के लिए कुछ बातें बता देते हैं. 

कौन सी AC खरीदें 

Window AC और Split AC  के बीच मुख्य अंतर जानना जरूरी है. दरअसल, विंडोज एसी में सिंगल यूनिट आती है, जिसे खिड़की, दरवाजे के ऊपर या फिर दीवार तोड़कर लगाई जा सकती है.

क्या है अंतर 

Split AC  दो यूनिट में आती है, जिसे घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है. इसके लिए दीवार में एक छोटा सा होल करना होता है. 

Split AC  

Window AC और Split AC में से एक एसी खरीदने के लिए पहले अपनी जरूरत और घर की कंडिशन समझें. विंडोज AC के लिए बैक साइड पर खुली जगह होनी चाहिए, ताकि गर्म हवा बाहर निकल सके.

Window AC लगाने की शर्त

आपका घर या कमरा ऐसी जगह है, जहां खिड़की आदि नहीं है तो  Split AC बेस्ट ऑप्शन रहेगा. Split AC का आउटर यूनिट घर की छत या किसी भी दूसरी जगह रखा जा सकता है. 

Split AC लगाने की शर्त 

Split AC की तुलना में विंडोज AC की कीमत काफी कम होती है. Window AC  की शुरुआती कीमत 22-25 हजार रुपये हो सकती है. 

Window AC की कीमत 

विंडो एसी की तुलना में  Split AC की कीमत ज्यादा होती है. इसमें एसी दो यूनिट में आती है और इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी मिलती हैं. 

Split AC की कीमत 

Split AC का मेंटेनेंस महंगा होता है. विंडोज की तुलना में इसकी इंस्टॉलेशन, सर्विस और अन्य पार्ट्स काफी महंगे आते हैं. 

Split AC का मेंटेनेंस 

विंडो की तुलना में Split AC ज्यादा बेहतर कूलिंग देता है. दरअसल, Split AC को घर या कमरे में ऊंचाई पर लगाया जाता है. इससे बेहतर कूलिंग मिलती है. 

कौन देगा बेहतर कूलिंग